उधमपुर: केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने शनिवार को कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंदिर दौरे भारतीय मतदाताओं का अपमान है। भाजपा के मंडल स्तरीय कार्यकर्ताओं की एक बैठक को यहां संबोधित करते हुये सिंह ने कहा कि 2018 का अधिसंख्य वोटर युवा है जो तर्क और दृढ़ विश्वास के साथ जाता है इसलिये, यह सोचना बचकाना होगा कि वह ऐसी चालों से प्रभावित होगा। उन्होंने कहा कि यह दुखद है कि राहुल ने पूर्व में गुजरात चुनाव प्रचार के दौरान अपने 29 मंदिर दौरों से कुछ नहीं सीखा और एक बार फिर उसी‘‘ विफल’’ रणनीति पर अमल करते हुये महज दो दिनों में पांच मंदिरों का दौरा किया।
सिंह ने पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा कि वह लोगों के बीच पहचान बनाकर उनका विश्वास जीतें। उन्होंने कहा कि गुजरात, त्रिपुरा, मणिपुर और दूसरी जगह हुये चुनावों में उनके अनुभव ने उन्हें सिखाया है कि सार्वजनिक जीवन में पाखंड के लिये अब कोई जगह नहीं है। दरअसल कुछ समय में कर्नाटक चुनाव होने हैं। कांग्रेस ने कर्नाटक में अपना चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। राहुल गांधी पिछले कुछ दिनों से राज्य में चुनाव प्रचार लगे हुए हैं। इस दौरान राहुल मंदिरों के अलावा चर्च और मजार भी जा चुके हैं।