भोपाल से बीजेपी सांसद प्रज्ञा ठाकुर द्वारा नाथूराम गोडसे को लेकर कल संसद में दिए बयान पर कांग्रेस हमलावर हो गई है। इस बीच राहुल गांधी ने आज ट्वीट कर प्रज्ञा ठाकुर को आतंकवादी करार दिया है। राहुल गांधी ने अब से कुछ देर पहले अपने ट्विटर अकाउंट पर लिखा है कि आतंकी प्रज्ञा ठाकुर ने आतंकवादी गोडसे को राष्ट्रभक्त कहा है। यह भारतीय संसद के इतिहास में सबसे दुखद दिन है।
इससे पहले लोकसभा के बाहर जब पत्रकारों ने राहुल गांधी से प्रज्ञा के बयानों के बारे में पूछा तो उन्होंने कहा कि नाथूराम गोडसे भाजपा और आरएसएस की आत्मा में समाए हैं। इसे छुपाया नहीं जा सकता। यही कारण है कि यह उनकी (प्रज्ञा ठाकुर) जुबान पर बार बार आ जाता है। वे गांधी जी की जितनी भी पूजा करें लेकिन असलियत बाहर आ ही जाती है।