Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का माफीनामा, 'चौकीदार चोर है' पर बिना शर्त मांगी माफी

सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का माफीनामा, 'चौकीदार चोर है' पर बिना शर्त मांगी माफी

इससे पहले राहुल गांधी ने दो बार हलफनामे में केवल खेद जताया था लेकिन इस बार कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 08, 2019 11:01 IST
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का माफीनामा, 'चौकीदार चोर है' पर बिना शर्त मांगी माफी
सुप्रीम कोर्ट में राहुल गांधी का माफीनामा, 'चौकीदार चोर है' पर बिना शर्त मांगी माफी

नई दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट से माफी मांग ली है। राहुल ने कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगी है। चौकीदार चोर है बयान को लेकर राहुल ने तीसरी बार अपना हलफनामा दायर किया है। इससे पहले राहुल गांधी ने दो बार हलफनामे में केवल खेद जताया था लेकिन इस बार कोर्ट से बिना शर्त माफी मांगते हुए मामले को खत्म करने की गुहार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई करेगा।

Related Stories

राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी के खिलाफ ‘‘चौकीदार चोर है’’ की अपमानजनक टिप्पणी की थी जिसके बारे में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि यह उसके नाम से गलत कहा गया है। शीर्ष अदालत ने 30 अप्रैल को राहुल गांधी को अपनी टिप्पणियों के बारे में एक और हलफनामा दाखिल करने के लिये अंतिम अवसर दिया था। 

कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने वकील के माध्यम से यह स्वीकार किया था कि उन्होंने इस टिप्पणी को गलत तरीके से शीर्ष अदालत के नाम से कहकर गलती की थी। इस पर न्यायालय ने कहा था कि पहले दाखिल हलफनामे में एक स्थान पर कांग्रेस अध्यक्ष ने अपनी गलती स्वीकार की है और दूसरे स्थान पर अपमानजनक टिप्पणी करने से इंकार किया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail