राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तुलना महात्मा गांधी के हत्यारे नाथूराम गोडसे से की है। राहुल गांधी ने वायनाड रैली में कहा कि नाथूराम गोडसे और नरेन्द्र मोदी की विचारधारा एक ही है। राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि वह भारतीयों से भारतीय होने का सबूत मांग रहे हैं। बता दें कि राहुल गांधी आज वायनाड में 'संविधान बचाओ' मार्च की अगुवाई करते हुए संबोधित कर रहे थे। इससे पहले राहुल इसी हफ्ते जयपुर में भी रैली को संबोधित कर चुके हैं।
राहुल गांधी ने केरल के कलपेट्टा में एक सभा को संबोधित करते हुए कहा कि नाथूराम गोडसे ने महात्मा कांगधी को सिर्फ इसलिए मारा क्योंकि उसे खुद पर ही विश्वास नहीं था। उसे किसी से प्यार नहीं था,उसे किसी से सरोकार नहीं था, उसे किसी में विश्वास नहीं था। अब यही हाल प्रधानमंत्री का है, वे सिर्फ खुद से प्यार करते हैं, केवल खुद पर ही विश्वास करते हैं। नरेंद्र मोदी में यह कहने की हिम्मत नहीं है कि वह गोडसे में विश्वास करते हैं।