मुंबई: भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर रघुराम राजन को इस्लामिक स्टेट (ISIS) से जान से मारने की धमकी मिली है। राजन को 15 दिन पहले मेल के जरिये दी गई धमकी में लिखा गया है कि आपको मारने के लिए मुझे रुपये दिए गए हैं। अगर आप ज्यादा रुपये देगें तो हम कुछ हल निकाल सकते हैं।
धमकी भरे मेल ISIS583847@gmail.com से आया था। मुंबई पुलिस के मुताबिक मामले की जांच चल रही है और गूगल के जरिये मेल भेंजने वाले का डोमेन डिटेल पता किया जा रहा है।
धमकी के बाद रघुराम राजन की सुरक्षा बढ़ा दी गई है। महाराष्ट्र के अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) केपी बख्शी ने बताया, "कथित पत्र कुछ दिनों पहले मिला, हमने इस पर गौर किया है और आरबीआई गवर्नर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है।"
मुंबई क्राइम ब्रांच की साइबर सेल मामले की जांच कर रही है।