अंबाला: फ्रांस से आए पहले पांच राफेल लड़ाकू विमानों (Rafale Fighter Jets) की पहली खेप आज अंबाला एयरबेस पर औपचारिक रूप से वायुसेना (Indian Air Force) में शामिल हो चुकी है। राफेल लड़ाकू विमानों को वायुसेना में शामिल करने के इस मौके पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, फ्रांस की उनकी समकक्ष फ्लोरेंस पार्ली, प्रमुख रक्षा अध्यक्ष (सीडीएस) जनरल बिपिन रावत, वायुसेना प्रमुख आर के एस भदौरिया और रक्षा सचिव अजय कुमार मौजूद हैं। इस दौरान राफेल विमान का औपचारिक अनावरण हुआ और ''सर्वधर्म पूजा'' का आयोजन भी किया गया। देखिए, राफेल लड़ाकू विमानों की आज की तस्वीरें-
राफेल विमानों का निर्माण फ्रांस की कंपनी दसॉल्ट एविएशन ने किया है। राफेल विमानों को वायुसेना के 17वें स्क्वॉड्रन में शामिल किया गया है। इससे पहले उन्हें पानी की बौछारों से पारंपरिक सलामी दी गई। बता दें कि 29 जुलाई को पहली खेप के तहत पांच राफेल विमान भारत लाए गए थे। भारत ने लगभग चार साल पहले फ्रांस से 59,000 करोड़ रुपये में 36 राफेल विमान खरीदने का सौदा किया था।
भारत के लिए खास तौर पर तैयार किए गए अत्याधुनिक 36 राफेल विमान मीका, मीटियोर और स्काल्प मिसाइलों से लैस होंगे। इन मिसाइलों की बेजोड़ मारक क्षमता से वायुक्षेत्र में भारतीय वायुसेना का दबदबा हो जाएगा। फिलहाल, फ्रांस ने भारत को अभी पांच राफेल विमानों की डिलिवरी दी है, जिन्हें आज भारतीय वायुसेना में शामिल किया गया।