Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राफेल डील: SC पहुंचे यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी, कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग

राफेल डील: SC पहुंचे यशवंत सिन्हा, प्रशांत भूषण और अरुण शौरी, कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग

दोनों पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों और प्रशांत भूषण ने चार अक्टूबर को जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद जांच ब्यूरो में अपनी शिकायत दायर की थी।

Edited by: India TV News Desk
Published on: October 24, 2018 20:08 IST
Yashwant Sinha Arun Shourie and Prashant Bhushan- India TV Hindi
Yashwant Sinha Arun Shourie and Prashant Bhushan

नई दिल्ली: पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों यशवंत सिन्हा और अरुण शौरी तथा अधिवक्ता प्रशांत भूषण ने भारत और फ्रांस के बीच हुए राफेल लड़ाकू विमान सौदे में कथित आपराधिक कदाचार के लिए प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध करते हुए बुधवार को सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की।

इस याचिका में कहा गया है कि उनकी शिकायत में दर्शाए गए अपराधों की केन्द्रीय जांच ब्यूरो (CBI) से समयबद्ध तरीके से जांच कराने और जांच की प्रगति रिपोर्ट समय समय पर शीर्ष अदालत को सौंपने का निर्देश देने का अनुरोध् किया गया है।

दोनों पूर्व केन्द्रीय मंत्रियों और प्रशांत भूषण ने चार अक्टूबर को जांच ब्यूरो के निदेशक आलोक वर्मा से मुलाकात के बाद जांच ब्यूरो में अपनी शिकायत दायर की थी।

आलोक वर्मा और विशेष निदेशक राकेश अस्थाना के बीच चल रहे गतिरोध के मद्देनजर ही मंगलवार को इन दोनों अधिकारियों को अवकाश पर जाने का निर्देश दिया गया था।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement