Monday, January 13, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमानों में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरा गया। इस काम में फ्रांसीसी वायु सेना के समर्पित टैंकर की मदद ली गई। वायुसेना ने एक बयान में कहा, “विमानों के 29 जुलाई को अंबाला में वायुसैनिक अड्डे पर पहुंचने की संभावना है अगर मौसम (परिस्थितियां) सही रहता है तो।”

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : July 28, 2020 15:56 IST
Rafale can refuel in air watch pictures । तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन
Image Source : INDIA TV तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

नई दिल्ली. फ्रांस से भारत के पांच राफेल लड़ाकू विमानों का पहला जत्था कल अंबाला पहुंच जाएगा। ये विमान कल फ्रांस से रवाना हुए और करीब  सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे। बीच में यह विमान फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल दाफरा हवाईअड्डे पर रुके हैं। 

Rafale can refuel in air watch pictures । तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन

Image Source : INDIA TV
तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि विमानों में उड़ान के दौरान हवा में ही ईंधन भरा गया। इस काम में फ्रांसीसी वायु सेना के समर्पित टैंकर की मदद ली गई। वायुसेना ने एक बयान में कहा, “विमानों के 29 जुलाई को अंबाला में वायुसैनिक अड्डे पर पहुंचने की संभावना है अगर मौसम (परिस्थितियां) सही रहता है तो।”

Rafale can refuel in air watch pictures । तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन

Image Source : INDIA TV
तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

भारत ने वायुसेना के लिये 36 राफेल विमान खरीदने के लिये चार साल पहले फ्रांस के साथ 59 हजार करोड़ रुपये का करार किया था। अधिकारियों ने बताया कि फ्रांस के बंदरगाह शहर बोर्डेऑस्क में मैरीग्नेक वायुसेना अड्डे से रवाना हुए ये विमान लगभग सात हजार किलोमीटर का सफर तय करके बुधवार को अंबाला वायुसेना अड्डे पर पहुंचेंगे। बीच में यह विमान फिलहाल संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अल दाफरा हवाईअड्डे पर रुके हैं।

Rafale can refuel in air watch pictures । तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन

Image Source : INDIA TV
तस्वीरों में देखिए कैसे राफेल आसमान में ही भर लेता है ईंधन, नहीं आना पड़ता जमीन पर

फ्रांस में भारतीय राजदूत जावेद अशरफ ने विमानों के भारत रवाना होने से पहले भारतीय वायुसेना के पायलटों से बातचीत में कहा, “आप इन्हें (राफेल को) बेजोड़ और बलवान दोनों कह सकते हैं।” अधिकारियों ने सोमवार शाम को कहा कि सभी पांच राफेल विमान करीब सात घंटे की उड़ान के बाद यूएई के अल दाफरा हवाईअड्डे पर सुरक्षित उतर गए हैं।

भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने कहा कि इस जत्थे में तीन एक सीट वाले और दो विमान दो सीटों वाले हैं। इन विमानों के बुधवार को अंबाला वायुसेना स्टेशन पहुंचने की उम्मीद है, जब इन्हें औपचारिक रूप से भारतीय वायु सेना में उसके 17वें स्क्वाड्रन के तौर पर शामिल किया जाएगा जिसे ‘गोल्डन ऐरो’ भी कहा जाता है।

पेरिस में भारतीय दूतावास ने एक बयान में कहा, “10 विमानों की आपूर्ति समय पर पूरी हो गई है और इनमें से पांच विमान प्रशिक्षण मिशन के लिये फ्रांस में ही रुकेंगे। सभी 36 विमानों की आपूर्ति 2021 के अंत तक पूरी हो जाएगी।”

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement