नई दिल्ली: राधे मां एक बार फिर विवादों में हैं। राधे मां की एक तस्वीर वायरल हुई है जिसमें वो दिल्ली के एक थाने में थानेदार की कुर्सी पर बैठी नजर आ रही हैं जबकि थाने का एसएचओ और पूरा स्टॉफ राधे मां के सामने हाथ जोड़कर खड़ा है। दिल्ली के विवेक विहार थाने की ये तस्वीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि दुर्गा अष्टमी के दिन राधे मां थाने में आई जिसके बाद एएसएचओ संजय शर्मा ने ना सिर्फ उन्हें अपनी कुर्सी पर बैठाया बल्कि थाने का पूरा स्टॉफ राधे मां की चरण वंदना में जुट गया। राधे मां के साथ थानेदार की इस फोटो के वायरल होने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। ये भी पढ़ें: हनीप्रीत की गिरफ्तारी एक बड़ी चाल, जेल से छूटेगा राम रहीम!
भक्ति की बयार में बह रहे इस थाने के एचएसओ का नाम है संजय शर्मा। अपने चिर-परिचित लाल जोड़े में खुद राधे मां थानेदार की कुर्सी पर विराजमान हैं और उनके ठीक बगल में खड़े हैं गले में माता की लाल चुनरी डाले इस थाने के एसएचओ संजय शर्मा। सूत्रों की माने तो दुर्गा अष्टमी के दिन विवादित स्वयम्भू देवी राधे मां विवेक विहार थाने में आई जिसके बाद एसएचओ उनकी भक्ति में जुट गए।
एक फोटो वायरल होने से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। खुद संजय शर्मा की तो छोड़िए पुलिस अधिकारी भी वायरल हो रही इन तस्वीरों पर बात करने से कतरा रहे हैं। कोई कुछ कहने को तैयार नहीं है। वो भी तब जब उनके साथ तमाम विवाद जुड़े हुए हैं। इतना ही नहीं साधु संतो की जमात से भी उन्हें बेदखल किया जा चुका है।
संतो की पंचायत ने जिन फर्जी बाबाओं की लिस्ट जारी की है उसमें राम-रहीम और आसाराम बापू के साथ ही स्वयंभू राधे मां का नाम भी शामिल है। बहरहाल आस्था के इस संसार में किसी की किसी के प्रति श्रद्धा और भक्ति पर चोट करना भी सही नहीं है लेकिन भक्ति करने की अपनी मर्यादा है उसकी एक जगह भी निश्चित है।