Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. सिविल सेवा परीक्षा में GST, मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में पूछे गए सवाल

सिविल सेवा परीक्षा में GST, मोदी सरकार की योजनाओं के बारे में पूछे गए सवाल

सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में आज वस्तु एवं सेवा कर (GST), बेनामी लेनदेन और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में सवाले पूछे गए।

Bhasha
Updated : June 18, 2017 18:58 IST
exam
exam

नई दिल्ली: सिविल सेवा (प्रारंभिक) परीक्षा में आज वस्तु एवं सेवा कर (GST), बेनामी लेनदेन और केंद्र सरकार की योजनाओं के बारे में सवाले पूछे गए।

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा देश भर में आज आयोजित की गई इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवार उपस्थित हुए। प्रथम प्रश्न पत्र की परीक्षा सुबह साढ़े नौ बजे से, जबकि दूसरे प्रश्नपत्र (सीसैट) की परीक्षा दोपहर ढाई बजे से शुरू हुई। दोनों प्रश्न पत्रों के लिए दो-दो घंटे का समय निर्धारित था।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि दोनों प्रश्न पत्रों की परीक्षा बगैर किसी व्यवधान के संपन्न हुई। उम्मीदवारों से नेशनल स्किल क्वालिफिकेशन फ्रेमवर्क (एनएसक्यूएफ), विद्यांजलि योजना और स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन जैसी योजनाओं के बारे में सवाल पूछे गए। ये सभी राजग सरकार की शुरू की गई योजनाएं हैं।

एक सवाल में पूछा गया, जीएसटी लागू करने के सबसे ज्यादा क्या फायदे होने की संभावनाएं हैं। उम्मीदवारों से बेनामी लेनदेन (निषेध) संशोधित अधिनियम, 2016 से जुड़ा सवाल भी पूछा गया। बहरहाल, यूपीएससी ने इस परीक्षा के लिए आवदेन करने वाले उम्मीदवारों की कुल संख्या या इस परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों की संख्या अभी सार्वजनिक नहीं की है।

गौरतलब है कि पिछले साल सिविल सेवा परीक्षा के लिए करीब 11.35 लाख उम्मीदवारों ने आवेदन किया था। इनमें से 4,59,659 उम्मीदवार प्रारंभिक परीक्षा में शामिल हुए थे। मुख्य परीक्षा और साक्षात्कार के बाद इसके नतीजे 31 मई को घोषित किए गए जिसमें कुल 1099 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए थे।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail