Friday, December 20, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. काजी और इमाम को मोदी की तारीफ करना पड़ा महंगा, मिल रही ईद से पहले हत्या की धमकी

काजी और इमाम को मोदी की तारीफ करना पड़ा महंगा, मिल रही ईद से पहले हत्या की धमकी

पीलीभीत में शहर के काजी और मस्जिद के एक इमाम को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : May 03, 2019 19:05 IST
prime minister narendra modi
prime minister narendra modi

पीलीभीत (उप्र): पीलीभीत में शहर के काजी और मस्जिद के एक इमाम को भाजपा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियों की तारीफ करना महंगा पड़ गया। पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि दोनों को जान से मारने की धमकियां दी जा रही हैं। कोतवाली पुलिस ने चार नामजद व पांच अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारम्भ कर दी है। मामला सदर कोतवाली क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार शहर के काजी मौलाना जरताब रजा खॉ व मस्जिद के इमाम हाफिज इसरार को पहले किसी अज्ञात व्यक्ति ने फोन पर जान से मारने की धमकी दी। फिर उनके समर्थक तबरेज को रोककर शहर के कुछ लोगों ने गाली गालौज की।

धमकी देने वाले ने कहा कि दोनों को ईद से पहले जान से मार दिया जाएगा। शहर काजी का कहना है कि उन्हें फोन पर भी धमकियां मिल रही हैं। सीओ सिटी धर्म सिंह मर्छयाल का कहना है कि मामले जांच की जा रही है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail