Monday, November 04, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पंजाब STF की जांच में बड़ा खुलासा, पुलिसवाला यूं करता था ड्रग डीलर्स की मदद!

पंजाब STF की जांच में बड़ा खुलासा, पुलिसवाला यूं करता था ड्रग डीलर्स की मदद!

पंजाब में पुलिस और ड्रग डीलर्स के बीच नेक्सस पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ड्रग्स के खिलाफ बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर को धर दबोचा है, जिस पर पंजाब में ड्रग डीलर्स की मदद करने का आरोप है।

IndiaTV Hindi Desk
Updated on: June 13, 2017 23:41 IST
Inderjit Singh- India TV Hindi
Inderjit Singh

चंडीगढ़: पंजाब में पुलिस और ड्रग डीलर्स के बीच नेक्सस पर एक बड़ा खुलासा हुआ है। कैप्टन अमरिंदर सिंह द्वारा ड्रग्स के खिलाफ बनाई गई स्पेशल टास्क फोर्स ने एक ऐसे पुलिस इंस्पेक्टर को धर दबोचा है, जिस पर पंजाब में ड्रग डीलर्स की मदद करने का आरोप है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस इंस्पेक्टर का नाम इंदरजीत सिंह है। खबरों के मुताबिक, इंदरजीत सिंह के पास से एसटीएफ ने लगभग 30 करोड़ रुपये के ड्रग्स बरामद किए हैं। अभी इंदरजीत सिंह से पुलिस और ड्रग डीलर्स के इस नेक्सस के बारे में और जानकारी जुटाई जा रही है। इंदरजीत सिंह पर आरोप है कि वह जानबूझकर ड्रग्स के अवैध धंधे से जुड़े मामलों की जांच इस तरह से करता था कि आरोपी कानून के शिकंजे में आने ही न पाए।

इस तरह से पकड़ में आया इंदरजीत

पुलिस डिपार्टमेंट में स्टार इंस्पेक्टर की हैसियत रखने वाले इंदरजीत के शिकंजे में आने की कहानी भी बड़ी दिलचस्प है। ड्रग्स के मामलों को देखने के लिए एसटीएफ की जो टीम बनी थी, उसने उन मामलों की जांच करनी शुरू की जिसमें ड्रग डीलर्स छूट गए थे। एसटीएफ ने दस बड़े केस उठाए थे और उनमें से तीन की जांच शुरू की। ये तीनो ही केस तरनतारण के सरहाली पुलिस स्टेशन के थे जिनमें ड्रग्स की बड़ी खेप पकड़ी गई थी। हैरानी की बात यह थी कि फिर भी तीनों केस के आरोपी आसानी से छूट गए थे। 

पुलिस हैरान थी कि बड़े ड्रग स्मग्लिंग के केस में सबूत के साथ पकड़े जाने के बाद भी कोर्ट में आरोप साबित क्यों नहीं हो सके। जब पुलिस ने मामले की गहराई से जांच की तो पाया कि कि जिन ड्रग डीलर्स को कोर्ट ने बरी किया है उनका इनवेस्टिगेटिंग ऑफिसर एक ही है और उसका नाम था इंदरजीत सिंह। चौंकाने वाली बात यह थी कि इंदरजीत सिंह जिस NDPS ऐक्ट के तहत इन मामलों की जांच कर रहा था उसे इसका अधिकार ही नहीं था।

सबूतों से छेड़छाड़ करता था इंदरजीत
असल में जब ड्रग्स के केस में कोई गिरफ्तारी होती है तो उसमें ड्रग्स की खेप की तस्वीरें खींचीं जाती है। जिस गाड़ी से सामान रिकवर होता है उसकी भी तस्वीर रिकॉर्ड में रखी जाती है। इन तस्वीरों के साथ तारीख भी दर्ज की जाती है। इंद्रजीत ने इन्हीं सबूतों के साथ छेड़छाड़ की थी। पुलिस को शक है कि सभी मामलों में इंदरजीत ने ड्रग्स डीलर्स से पैसे लेकर उनके खिलाफ सबूतों को कमजोर किया था। एसटीएफ के आईजी ने बताया कि इनमें से एक केस तो ऐसा था जिसमें 19 किलो ड्रग्स बरामद हुई थी, लेकिन इस केस में भी आरोपी छूट गया था। 

केस दर्ज होने के वक्त हवलदार था इंदरजीत
सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि जिस वक्त ड्रग्स के ये बड़े तीन मामले दर्ज किए गए थे, उस समय इंदरजीत हवलदार था। कानून के मुताबिक ASI रैंक से नीचे का ऑफिसर इस तरह के मामलों में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया ही नहीं जा सकता। सवाल यह उठता है कि फिर उसे इसकी जांच की इजाज़त कैसे मिली? उसे इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर बनाया किसने? इंदरजीत जब हवलदार था तब वह टेंपररी इंस्पेक्टर के तौर पर काम करता था और उसे लगातार ऑन रैंक प्रमोशन भी मिलता रहा।

इंडिया टीवी ने ढूंढ़ निकाला इंदरजीत का कृपापात्र एक ड्रग आरोपी
इंडिया टीवी रिपोर्टर राकेश गुप्ता को एक आरोपी का पता चला जिनका नाम जगतार सिंह था। जगतार सिंह को 54 बोरी अफीम के साथ पकड़ा गया था। जगतार के साथ दो और आरोपी रघुवीर सिंह और मिराज सिंह भी पकड़े गए थे। मिराज सिंह की मौत हो चुकी है। इस केस का इन्वेस्टिगेशन इंदरजीत सिंह ने ही किया था। जगतार ने बताया कि इंदरजीत ने उनसे केस कमजोर करने के लिए 14 लाख रुपये लिए थे। जगतार ने यह भी कहा कि इंदरजीत ने उसे काफी टॉर्चर किया था और उसकी पत्नी तक को जबरन पकड़ कर थाने ले गया था।

इंदरजीत सिंह के पास से बरामद हुआ यह सारा सामान
इंदरजीत सिंह के पास से 7 किलो ड्रग्स मिले हैं जिनमें 4 किलो हेरोइन और तीन किलो स्मैक शामिल हैं। इसके अलावा एक एके 47 राइफल, इटली की बनी एक 9 एमएम पिस्टल और अलग अलग हथियारों के सैकड़ों कारतूस मिले हैं। इसके अलावा साढ़े सोलह लाख रुपये की इंडियन करेंसी और साढ़े तीन हजार ब्रिटिश पाउंड भी बरामद किया गया है। इंदरजीत की एक इनोवा कार भी पुलिस ने जब्त की है। इंदरजीत के दो ठिकाने हैं, एक जालंधर में पुलिस लाइन में और दूसरा फगवाड़ा में। ड्रग्स उसके फगवाड़ा वाले घर से मिले हैं और जालंधर के घर से हथियार बरामद हुए हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement