कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के बीच निहंगों से टक्कर लेने वाले पंजाब पुलिस के सब इंस्पेक्टर हरजीत सिंह के सम्मान में पंजाब पुलिस ने अनूठा कैंपेन शुरू किया है। इसके तहत आज पंजाब पुलिस के डीजीपी समेत 80 हजार जवानों ने अपनी वर्दी पर हरजीत सिंह के नाम की नेम प्लेट लगाई है। आज सभी की नेम प्लेट पर ‘मैं वी हां हरजीत सिंह’ यानि मैं भी हरजीत सिंह लिखा हुआ है। इसके साथ ही अपने साथी के सम्मान में सभी ने हरजीत के नाम का नारा लगाया।
बता दें कि एसआई हरजीत सिंह पीजीआइ चंडीगढ़ में भर्ती हैं। कुछ दिन पहले पटियाला में कर्फ्यू पास मांगने पर निहंगों ने हरजीत सिंह का हाथ काट दिया था। आठ घंटे की मशक्कत के बाद पीजीआइ चंडीगढ़ के डॉक्टरों ने उनका हाथ जोड़ दिया था। डीजीपी गुप्ता ने कहा कि यह मुश्किल समय में हरजीत सिंह व अन्य पुलिसकर्मियों का हौसला बढ़ाने का प्रयास है।
एक तरफ जहां पुलिस मुलाजिम हरजीत सिंह की नेम प्लेट लगाकर नारा लगाया, वहीं नाकाबंदी पर तैनात पुलिस कर्मियों के अलावा एक पुलिस टीम ने शहरों में मार्च निकाला। दूसरी ओर पीजीआइ में उपचार करा रहे एसआइ हरजीत सिंह इस सम्मान से बहुत खुश हैं। उन्होंने कहा, 'मैंने सपने में भी नहीं सोचा था कि मुझे जीवन भर याद रहने वाला ऐसा सम्मान मिलेगा। मैं डीजीपी, एसएसपी साहब सहित पूरी फोर्स व लोगों का आभारी हूं। मैने ङ्क्षजदगी में किसी को कभी ऐसा सम्मान मिलते नहीं देखा, सबका शुक्रिया।'