चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने 197 नए मामलों और 24 घंटे में 135 और गिरफ्तारी के साथअवैध शराब माफिया पर राज्य-व्यापी कार्रवाई करते हुए कई मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है, जबकि अवैध शराब त्रासदी मामले में कड़ी कार्यवाही करने की बात कही है। लुधियाना के मिलर गंज में मुख्य आरोपी राजीव जोशी की गोडाउन/दुकान से 284 ड्रम मेथनॉल जब्त किए गए थे, जिन्होंने राज्य के सबसे ज्यादा मौत के इलाकों में से में तीन जिलों में मौत का सिलसिला शुरू किया था। पंजाब के इस शराब कांड में मरने वालों की संख्या 133 तक पहुंच गई है।
पंजाब में पिछले 24 घंटों में विभिन्न स्थानों पर छापे में 1528 लीटर अवैध शराब, 7450 किलोग्राम लाहन और 962 लीटर तस्करी की गई लाइसेंसी शराब बरामद की गई है। उन्होंने कहा कि कल से दर्ज 197 मामलों में 11 वर्किंग स्टिल भी बरामद किए गए। जहरीली शराब मामले में जब से छापेमारी शुरू हुई है, तब से कुल 1489 प्राथमिकी दर्ज की गई हैं और 1034 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।