नई दिल्ली: पंजाब में पठानकोट एयरबेस से लगते ढाकी में बुधवार देर रात हथियारबंद संदिग्धों को देखे जाने की खबर से हड़कंप मच गया है। सेना की वर्दी में दिखे संदिग्धों के फिदायीन गुट के सदस्य होने की आशंका हैं जिसके बाद पठानकोट में सुरक्षा कड़ी कर दी गयी है। रिपोर्ट के अनुसार 19 अप्रैल रात करीब 12 बजे सेना की वर्दी में तीन लोगों ने हिमाचल की तरफ से आने वाली एक गाड़ी से लिफ्ट मांगी और चालक ने उन्हें लिफ्ट दे दी।
रास्ते में युवक को शक हुआ तो उसने संदिग्धों से पूछताछ की लेकिन चालक कुछ कर पाता इससे पहले ही दोनों संदिग्धों ने उसे मारपीट कर गाड़ी से उतार दिया और फरार हो गए। कार के मालिकों ने इस बात की जानकारी पुलिस को दी और बताया की संदिग्ध सेना की वर्दी में थे। सूचना मिलने के बाद सेना ने पूरे इलाके को हाई अलर्ट पर रखा हुआ है।
संदिग्धों की तलाश में सेना की ओर से तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। भारतीय सेना ने संदिग्धों द्वारा अगवा की गई कार को बरामद कर लिया है। बता दें कि पठानकोट एयरबेस पर 2016 में हमला हो चुका है। उस समय पाकिस्तानी आतंकी अंदर घुस गए थे। कई दिनों की कार्रवाई के बाद उनको मार गिराया गया था। इसके बाद से यहां सुरक्षा कड़ी कर दी गई थी। पठानकोट एयरफोर्स स्टेशन हमेशा से पाकिस्तान और वहां पल रहे आतंकियों के निशाने पर रहा है।