चंडीगढ़: पंजाब के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री तृप्त रजिंदर सिंह बाजवा ने आज कहा कि वह राज्य में आगामी पंचायत चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों के लिए भी डोप टेस्ट अनिवार्य किये जाने के पक्ष में हैं।
बाजवा का यह बयान ऐसे समय में आया है जब एक दिन पहले मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने पुलिस कर्मियों समेत राज्य के सभी सरकारी कर्मचारियों के लिए डोप टेस्ट अनिवार्य करने का निर्देश दिया था। कर्मचारियों की भर्ती के समय से लेकर उनकी सेवा के हरेक चरण पर डोप टेस्ट किया जाएगा।
बाजवा ने कहा, ‘‘मैं चाहता हूं कि पंचायत चुनाव लड़ने वाले सभी उम्मीदवारों का डोप टेस्ट किए जाने के बाद ही उसका नामांकन दाखिल किया जाए।’’ उन्होंने कहा कि वह यह प्रस्ताव मंजूरी के लिए मंत्रिमंडल के समक्ष रखेंगे।