चंडीगढ़: पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस के 2 नए केस सामने आने के साथ ही राज्य में कोरोना वायरस के कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 186 हो गई। बुधवार को एक मामला पटियाला से और एक मामला संगरूर से सामने आया है। यह दोनों कोरोना पॉजिटिव लोग तबलीगी ज़मात के पॉजिटिव पाए गए लोगों के संपर्क में आए थे और वहीं से इनके कोरोना संक्रमित होने की संभावना जताई जा रही है।
पंजाब सरकार ने बुलेटेन जारी कर बताया कि बुधवार तक राज्य में 146 सक्रिय कोरोना वायरस के मामले हैं क्योंकि, कुल पॉजिटिव पाए गए 186 लोगों में से 27 लोग ठीक हो चुके हैं जबकि 13 लोगों की संक्रमण से मौत हो चुकी है। वहीं, आपको बता दें कि मंगलवार को राज्य में आठ नए लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी और जालंधर में एक शख्स की संक्रमण से मौत हुई थी। हालांकि, बुधवार को किसी की मौत नहीं हुई है।
कोविड-19 ने पंजाब के 18 जिलों को प्रभावित किया है। राज्य सरकार ने सबसे अधिक प्रभावित जिलों मोहाली और जालंधर में त्वरित जांच करना शुरु कर दिया है। बुलेटिन के अनुसार राज्य में कोविड-19 के कुल 186 मामलों से से 56 मोहाली जिले से हैं और इस तरह वह पंजाब में सबसे प्रभावित जिला है।
इसके अलावा जालंधर में 25, पठानकोट में 22, नवांशहर में 19, लुधियाना, मानसा और अमृतसर में 11-11, होशियारपुर में सात, मोगा में चार, रुपनगर और फरीदकोट, संगरूर और पटियाला में तीन-तीन, फतेहगढ़साहिब, कपूरथला और बरनाला में दो-दो, मुक्तसर और गुरदासपुर में एक-एक मामले दर्ज किए गए हैं।