Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पाकिस्तानी एजेंट के साथ सूचना साझा करने के मामले में BSF का जवान गिरफ्तार

पाकिस्तानी एजेंट के साथ सूचना साझा करने के मामले में BSF का जवान गिरफ्तार

सीमा पर लगे बाड़ और सड़कों की तस्वीरें जैसी खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित तौर पर साझा करने को लेकर बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: November 04, 2018 16:29 IST
Punjab: BSF jawan arrested for sharing information of fencing, border roads and other secret informa- India TV Hindi
Punjab: BSF jawan arrested for sharing information of fencing, border roads and other secret information with Pak agent

फिरोपुर (पंजाब): सीमा पर लगे बाड़ और सड़कों की तस्वीरें जैसी खुफिया सूचनाएं पाकिस्तानी एजेंट के साथ कथित तौर पर साझा करने को लेकर बीएसएफ के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने रविवार को बताया कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की खुफिया शाखा पिछले कुछ महीनों से शेख रैजुद्दीन की संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रख रही थी। रैजुद्दीन महाराष्ट्र के रेनपुरा गांव का निवासी है और बीएसएफ के 29 वीं बटालियन में पंजाब के फिरोजपुर सेक्टर में तैनात था।

Related Stories

उन्होंने बताया कि रैजुद्दीन ने पाकिस्तानी गुप्तचर एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलीजेंस (आईएसआई) के एक एजेंट मिर्जा फैसल से बाड़ और सीमावर्ती सड़कों की तस्वीरें, बीएसएफ के वरिष्ठ अधिकारियों का फोन नंबर और कुछ अन्य खुफिया सूचनाएं कथित तौर पर साझा की थी। पुलिस ने बताया कि आरोपी ने अपने मोबाइल फोन से सूचना साझा किया था।

उन्होंने बताया कि 29 वीं बटालियन के उप कमांडेंट से एक शिकायत मिलने के बाद रैजुद्दीन के खिलाफ ममदूत थाना में सरकारी गोपनीयता कानून और राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है। जांच अधिकारी रंजीत सिंह ने रविवार को बताया कि पुलिस रिमांड के लिए जवान को अदालत में पेश किया जाएगा।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement