श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जवाबी अभियान एक अन्य आतंकवादी का शव मिलने के बाद आज खत्म हो गया। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस महानिदेशक एस.पी वैद्य ने बताया कि तीसरे आतंकवादी का शव मिलने के साथ ही अंतत: यह अभियान समाप्त हो गया। दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किए गए थे।
पुलवामा जिले के लेथपुरा में कल तड़के आतंकवादियों ने अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।
जिन दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किए गए थे उनकी पहचान मंजूर अहमद बाबा और फरदीन अहमद खानडे के रूप में हुई थी। फरदीन एक पुलिसकर्मी का पुत्र है। तीसरे आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।