Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा: CRPF कैंप में मिली तीसरे आतंकी की डेड बॉडी, सर्च ऑपरेशन खत्म

पुलवामा: CRPF कैंप में मिली तीसरे आतंकी की डेड बॉडी, सर्च ऑपरेशन खत्म

आज दोपहर में सीआरपीएफ कैंप से तीसरे आतंकी का शव मिला। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है...

Edited by: India TV News Desk
Published on: January 01, 2018 17:22 IST
pulwama terrorist attack- India TV Hindi
pulwama terrorist attack

श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के एक शिविर पर हमला करने वाले आतंकवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का जवाबी अभियान एक अन्य आतंकवादी का शव मिलने के बाद आज खत्म हो गया। अभी आतंकी की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस महानिदेशक एस.पी वैद्य ने बताया कि तीसरे आतंकवादी का शव मिलने के साथ ही अंतत: यह अभियान समाप्त हो गया। दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किए गए थे।

पुलवामा जिले के लेथपुरा में कल तड़के आतंकवादियों ने अर्द्धसैनिक बल के शिविर पर हमला कर दिया था जिसमें सीआरपीएफ के पांच जवान शहीद हो गये थे जबकि तीन अन्य घायल हो गये थे। पाकिस्तान के आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी।

जिन दो आतंकवादियों के शव कल बरामद किए गए थे उनकी पहचान मंजूर अहमद बाबा और फरदीन अहमद खानडे के रूप में हुई थी। फरदीन एक पुलिसकर्मी का पुत्र है। तीसरे आतंकवादी की अभी पहचान नहीं हो सकी है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement