Friday, December 27, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुलवामा के 40 शहीदों को अंतिम विदाई, राजौरी में IED ब्लास्ट में सेना का एक अफसर शहीद

पुलवामा के 40 शहीदों को अंतिम विदाई, राजौरी में IED ब्लास्ट में सेना का एक अफसर शहीद

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का उनके पैतृक नगरों में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। शहीदों को अंतिम विदाई देते वक्त माहौल गमजदा था और हजारों लोगों की आंखें नम थीं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 17, 2019 7:46 IST
A large number of people attend the funeral procession of...
A large number of people attend the funeral procession of CRPF jawan Ramesh Yadav, who lost his life in Thursday's Pulwama terror attack, at Masaurhi, in Varanasi

जम्मू कश्मीर के पुलवामा आतंकी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों का उनके पैतृक नगरों में पूर्ण राजकीय सम्मान के साथ शनिवार को अंतिम संस्कार किया गया। शहीदों को अंतिम विदाई देते वक्त माहौल गमजदा था और हजारों लोगों की आंखें नम थीं। वहीं लोगों में आतंकवादी वारदात को लेकर भीषण आक्रोश भी है। आज यह आक्रोश मुंबई में देखा गया। जहांं हजारों लोगों ने विरार स्‍टेशन पर लोकल ट्रेन की आवाजाही रोक दी थी। आज सुबह से जवानों के पार्थिव शरीर के उनके पैत्रक गांवों में पहुंचने का सिलसिला जारी था। शहीदों के अंतिम दर्शन के लिए बड़ी संख्‍या में लोग उमड़ रहे थे। सभी शहीदों का पूरे राजकीय सम्‍मान के साथ अंतिम संस्‍कार किया गया। इससे पहले शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुलवामा आत्‍मघाती हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के जवानों को श्रद्धांजलि दी। इस दौरान सेना के वरिष्‍ठ अधिकारी, सरकार के मंत्री, कांग्रेस अध्‍यक्ष राहुल गांधी सहित विपक्ष के बड़े नेता भी मौजूद रहे। 

Pulwama Attack

Image Source : PTI
Pulwama Attack

Latest Updates: 

06:02 PM: जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर आईईडी विस्फोट में सेना के एक अधिकारी शहीद और एक सैनिक घायल

05:30 PM: रिलायंस फाउंडेशन ने पुलवामा आतंकी हमले में शहीद सीआरपीएफ जवानों के परिवारों की शिक्षा और जीवकोपार्जन की पूरी जिम्मेदारी लेने की पेशकश की।

04:00 PM: राजनाथ सिंह के घर रॉ चीफ़, आईबी अतिरिक्त निदेशक, अजित डोभाल और गृह सचिव मीटिंग के लिए पहुंचे।

03.30 PM: वाराणसी में CRPF जवान रमेश यादव को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई।

03.05 PM: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने एक शहीद CRPF जवान को कानपुर देहात में श्रद्धांजलि दी। उन्होंने शहीद के परिवार को दिलासा भी दी।

01.35 PM: पटना- मसौढी- शहीद संजय कुमार सिंहा का पार्थिव शरीर उनके घर पहुंचा

12.57 PM:  पुलवामा अटैक पर सर्वदलीय बैठक समाप्‍त, कांग्रेस ने कहा सुरक्षा बलों के साथ खड़ा है देश। 

12.55 PM:  पुलवामा हमले की जगह पर पहुंचे सीआरपीएफ के डीजी राजीव भटनागर, कहा जांच पूरी होने के बाद देंगे जानकारी। 

12.35 PM:  पाकिस्‍तान में भारत के उच्‍चायुक्‍त अजय बिसरिया विदेा मंत्रालय पहुंचे। पुलवामा हमले को लेकर शुरू होने वाली है बैठक।

12.18 PM:  मुंबई के नालासोपरा में लोकल ट्रेन सेवा फिर से शुरू हो गयी है, लोगों ने आंदोलन वापिस लिया। 

11.10 AM : पुलवामा हमले को लेकर सरकार और विपक्षी दलों की सर्वदलीय बैठक संसद भवन की लाईब्रेरी बिल्डिंग में शुरू। गृहमंत्री राजनाथ सिंह बैठक की अध्‍यक्षता कर रहे हैं। बैठक में सतीश चंद्र मिश्रा, नरेंद्र सिंह तोमर, जेपी यादव, टी के रंगराजन (सीपीएम), फारुख अब्दुल्ला, के वेणुगोपाल, जितेंद्र रेड्डी टीआरएस, राम मोहन नायडू, राम विलास पासवान, गुलाम नबी आजाद, प्रेमसिंह, चन्दू माजरा, नरेश गुजराल, डेरेक ओ ब्रायन, सुदीप बंधोपाध्याय, शरद पवार, आनंद शर्मा, संजय सिंह, संजय राउत, ज्योतिरादित्य सिंधिया, उपेंद्र कुशवाहा मौजूद हैं। बैठक में गृहसचिव और सीआरपीएफ के एडीजी भी मौजूद हैं। 

11.00 AM : गृहमंत्री राजनाथ सिंह सर्वदलीय बैठक के लिए अपने आवास से रवाना

10.55 AM : सर्वदलीय बैठक के लिए संसद भवन पहुंचे विपक्ष के नेता 

10.45 AM : मुंबई में हजारों लोगों ने विरार और नालासोपारा स्‍टेशन पर लोकल ट्रेन की आवाजाही रोक दी। प्रदर्शनकारी पाकिस्‍तान मुर्दाबाद के नारे लगा रहे हैं। 

Mumbai Local

Mumbai Local

10.40 AM : केंद्रीय गृह सचिव राजीव गाउबा गृह मंत्री राजनाथ सिंह से मिलने उनके सरकारी आवास पर पहुंचे। 

10.00 AM : पटना के मसौढी के रहने वाले शहीद संजय कुमार सिन्हा के सम्मान में मसौढी की सारी दुकानें बंद हैं।

9.30 AM: उत्‍तराखंड के मुख्‍यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत ने देहरादून में शहीद एएसआई मोहन लाल को अंतिम सलामी दी। 

9.20 AM : पाकिस्‍तान में भारतीय उच्‍चायुक्‍त अजय बिसरिया दिल्‍ली पहुंचे। विदेश मंत्रालय के वरिष्‍ठ अधिकारियों और सरकार के साथ करेंगे चर्चा। 

Pulwama Attack

Pulwama Attack

9.00 AM : वाराणसी में शहीद रमेश यादव को दी गई अंतिम विदाई। लोगों ने लगाए भारत माता की जय के नारे। 

8.40 AM : सीआरपीएफ जवान रोहिताश लांबा का शव उनके पैत्रक स्‍थान जयपुर के गोविंदपुरा पहुंचा। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement