नई दिल्ली: पुलवामा आतंकी हमले को लेकर जहां पूरे देश के लोगों में गुस्सा हैं ऐसे में कांग्रेस कार्यकर्ताओं का एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं जिस पर लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के रुड़की में पुलवामा हमले के शहीदों को श्रद्धांजलि देने के लिए एक कार्यक्रम आयोजित किया गया था। इसमें कांग्रेसी कार्यकर्ता पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता हरीश रावत के बेटे वीरेंद्र रावत के ऊपर नोटों की बारिश करते दिखे। इस दौरान वीरेंद्र रावत ने किसी को टोका भी नहीं और हंसते हुए दिखे। शहीदों का श्रद्धांजलि देने का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है।
वायरल हुए वीडियो में साफ दिख रहा है कि मंच पर कुछ लोग बैठे हैं। सामने वीरेंद्र रावत अपने समर्थकों के साथ खड़े हैं। श्रद्धांजलि देने के लिए सामने मंच की दूसरी तरफ कुछ संगीत से जुड़े लोग बैठकर गाना गा रहे हैं। इसी दौरान एक शख्स हाथ में नोटों की गड्डी लेकर आता है और उसे वीरेंद्र रावत के ऊपर उड़ाना शुरू कर देता है। रावत हंसते रहते हैं और इसके बाद वह पीछे मुड़कर कुछ दूर जाते हैं। इस दौरान कुछ लोग आगे आते हैं और फोटो सेशन भी होता है।
बता दें कि नोटों की इस बारिश का वीडियो सोशल मीडिया पर जैसे ही वायरल हुआ लोगों की तीखी प्रतिक्रियाएं सामने आईं। कई लोगों ने कांग्रेसी कार्यकर्ताओं और नेताओं की इस हरकत पर दुख भी जताया।