Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 194 हुई

पुडुचेरी में कोविड-19 के 18 नये मामले सामने आए, कुल संक्रमितों की संख्या 194 हुई

केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 18 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : June 14, 2020 15:13 IST
Coronaviurs cases in Puducherry
Image Source : FILE Coronaviurs cases in Puducherry

पुडुचेरी। केंद्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में रविवार को कोविड-19 के 18 नये मामले आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 194 हो गई है। वहीं, अब तक राज्य में चार लोगों की मौत कोरोना वायरस से संक्रमण की वजह से हुई है। स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस मोहन कुमार ने बताया कि गत 24 घंटे में सामने आए 18 नये मामलों में 13 मरीजों को कदिरकम्म स्थित इंदिरा गांधी राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय अस्पताल में भर्ती कराया गया है जबकि तीन मरीजों को केंद्र प्रशासित जेआईपीएमईआर और दो अन्य को कराइकल एवं माहे भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि केंद्र शासित प्रदेश में कुल 99 मरीज उपचाराधीन हैं। मोहन कुमार ने बताया कि अब तक 90 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। उन्होंने कहा कि मास्क पहनने और सामाजिक दूरी का अनुपालन करने के नियमों को लागू करने में लोगों का सहयोग जरूरी है क्योंकि केंद्र शासित प्रदेश में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। 

मोहन कुमार ने कहा, ‘‘ पुडुचेरी में महामारी तेजी से फैल रहा है और स्थिति को लेकर निश्चिंत नहीं होना चाहिए।’’ 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement