नई दिल्ली। पुलवामा में हुए इस साल के सबसे बड़े आतंकी हमले के खिलाफ देशभर में एक बार फिर रोष है, हमले में 42 CRPF जवान शहीद हुए हैं और कई जवानों के घायल होने का समाचार भी है। ये हमला 2016 में हुए उरी हमले से बेहद बड़ा हमला है। उरी हमले में 17 जवान शहीद हुए थे। जिसका बदला लेने के लिए सरकार ने बड़ा कदम उठाते हुए सर्जिकल सट्राइक की थी, ऐसे में पुलवामा में हुए आतंकी हमले के लिए सरकार से लोग क्या चाहते हैं, ये जानने के लिए इंडिया टीवी ने ट्विटर पर एक ओपिनियन पोल किया।
इंडिया टीवी ने अपने ट्विटर ओपिनियन पोल में सवाल किया था कि पुलवामा जैसे आतंकी हमले रोकने के लिए क्या #SurgicalStrike होते रहना चाहिए? इस सवाल का जवाब देने के लिए 857 लोगों ने पोल में हिस्सा लिया। जिनमें से 95 फीसदी का कहना 'हां' है, 4 फीसदी लोगों का कहना 'नहीं' है और 1 फीसदी लोगों का मानना है कि वो इस बारे में कुछ कह नहीं सकते।
ट्विटर पोल के रिजल्ट तो ऊपर आ गए हैं। लेकिन, आप अभी भी इंडिया टीवी के पोल का हिस्सा बन सकते हैं। जिसके लिए नीचे दिए गए बॉक्स में आपको अपनी राय लिखनी होगी।
Harishchugh: Khoon ka badla Khoon ab nahi baksha Jayega agar sarkar Kuch nahi Kar sakti to hum sabko milkar ab Kuch karna hoga
Bandini yadav: Revenge
Parveen Yadav: Surgical strike one more
SAt Pal: Action ka double attack Reaction within 24 hours......
Radhey Hada: We want war against terrorism and land of terrorism
विकास कुमार मिश्रा: हम चाहते हैं जवान शहीदों का बदला लिया जाए साथ ही आतंकी संगठनों के फंडिंग पर रोक लगे।
Ravi Kumar Patna: Fir Ek Baar Sarjical Stricke Karke Atankiyo Ko Sabak Sikhana Chahiye
Manoj: जितने भी इस्लामिक आतंकी संगठन है इस दुनिया में सब को चुन चुन कर खत्म कर दो और मार डालो
rahul parashar: eliminate each and every terror orgnisation who worked againest india in india.No MURCY No retreat no surrender. only elimination
Abhishek: Uri2 - Pulama
Rajesh Sharma: Immediate strong action. Koi baat chit nahin sirf strong action. That's all.
Ap: Attack on Pakistan and resolve issue for ever