Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पद्मावत विरोध: अहमदाबाद में करणी सेना का कोहराम, थिएटर के टिकट काउंटर को किया आग के हवाले

पद्मावत विरोध: अहमदाबाद में करणी सेना का कोहराम, थिएटर के टिकट काउंटर को किया आग के हवाले

अहमदाबाद के निकोल इलाके में राजहंस थिएटर पर करणी सेना के लोगों ने तोड़फोड़ की। उन्होंने टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया...

Edited by: India TV News Desk
Published on: January 21, 2018 19:17 IST
ticket counter of the cinema hall ahmedabad- India TV Hindi
ticket counter of the cinema hall ahmedabad

अहमदाबाद: गुजरात राज्य सड़क परिवहन निगम (जीएसआरटीसी) ने फिल्म ‘पद्मावत’ की रिलीज के खिलाफ राजपूत समुदाय के सदस्यों द्वारा हिंसक प्रदर्शनों के बाद आज उत्तर गुजरात में अपनी बस सेवा पर रोक लगा दी। एक अधिकारी ने बताया कि बस सेवा मेहसाणा, पाटन, गांधीनगर, साबरकांठा और बनासकांठा जिलों में स्थिति सुधरने तक रोकी गई है। उत्तर गुजरात के लिए दो रास्ते हैं। इनमें एक रास्ता गांधीनगर से साबरकांठा में हिम्मतनगर तक जाता है और दूसरा मेहसाणा से पाटन होते हुए बनासकांठा जिले तक जाता है।

वहीं, अहमदाबाद शहर के एक मल्टीप्लेक्स में जमकर तोड़फोड़ और मेहसाणा जिले में बसों में आग लगने का मामला भी सामने आया है। अहमदाबाद के निकोल इलाके में राजहंस थिएटर पर करणी सेना के लोगों ने यह तोड़फोड़ की। उन्होंने टिकट काउंटर को आग के हवाले कर दिया।

जीएसआरटीसी सचिव के डी देसाई के अनुसार अहमदाबाद और उत्तर गुजरात क्षेत्र के बीच चलने वाली सभी बसें कल रात से रोक दी गई हैं। बस सेवा इस आशंका के बीच रोकी गई है कि उपद्रवी तत्व इन वाहनों को आसान निशाना बना सकते हैं। उन्होंने कहा, ‘‘कल उत्तर गुजरात के कुछ हिस्सों में राज्य बसों पर हमलों को देखते हुए हमने गांधीनगर, हिम्मतनगर, मेहसाणा और बनासकांठा के लिए अपनी बस सेवाएं अस्थायी रूप से रोक दी हैं। मध्य और दक्षिण गुजरात जैसे अन्य स्थानों के लिए बस सेवाएं निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संचालित हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि हमने सुबह में गांधीनगर के लिए बस सेवा बहाल करने का प्रयास किया लेकिन कुछ लोगों ने जिला स्थित एक गांव में एक बस पर हमला किया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए हमने सेवाएं रोकने का निर्णय किया है। हम पुलिस के साथ लगातार सम्पर्क में हैं और बस सेवा स्थिति सामान्य होते ही बहाल करेंगे।’’

देसाई ने कहा कि यह निर्णय यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए लिया गया क्योंकि उपद्रवी अपनी मोटरसाइकिलों पर आ रहे हैं और बसों पर जलती चीजें फेंककर फरार हो जा रहे हैं। जीएसआरटीसी के निर्णय के बाद कई यात्री शहर स्थित परिवहन डिपो में फंसे हुए हैं क्योंकि उत्तर गुजरात के लिए बस सेवा रोके जाने के निर्णय के बारे में उन्हें डिपो आने पर पता चला।

कल रात प्रदर्शनकारियों ने फिल्म रिलीज के खिलाफ बनासकांठा, मेहसाणा, सुरेंद्रनगर और भुज में कुछ स्थानों पर टायर जलाकर सड़कें बाधित करने का प्रयास किया। फिल्म 25 जनवरी को रिलीज होनी है। आज सुबह प्रदर्शनकारियों ने गांधीनगर के पास उनावा गांव और बनासकांठा के अंबाजी नगर में सड़कें बाधित करने का प्रयास किया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement