नई दिल्ली: कहते हैं कि पत्रकार अपने सवालों के जरिए समाज की उस बुराई को सामने लाने की कोशिश करते हैं जो हर किसी के लिए जरूरी होती है। मगर कभी कभी ऐसा होता है कि पत्रकारिता किन्हीं कारणों से कुछ ऐसा कर बैठती है जो पत्रकारिता पर ही सवालिया निशान लगा देती है। हम अपनी खबर में आपको एक वीडियो दिखाने जा रहे हैं जिसे देखकर आप भीतर तक हिल जाएंगे। यह वीडियो दो बड़े सवाल खड़े करता है एक समाज पर और दूसरा पत्रकारिता पर। आप खुद ही देखिए और समझिए कहां आ चुके हैं हम।
क्या है वीडियो में-
Weaver Films के बैनर तले यूट्यूब पर साझा किए गए इस वीडियो में दिखाया गया है कि अपने अखबार की बैक स्टोरी के लिए एक prostitute का इंटरव्यू लेने गए एक पत्रकार महोदय सहम जाते हैं। जब पत्रकार महोदय अपने सवाल पूछ चुके होते हैं...तो फिर एक prostitute उन पत्रकार महोदय से एक एक करके सवाल पूछना शुरू करती है। वह कुछ ऐसे सवाल पूछती है कि पत्रकार के पसीने छूट जाते हैं। आप खुद ही देखिए और सुनिए कि आखिर एक वैश्या ने एक पत्रकार से क्या पूछ लिया?
अगली स्लाइड में देखिए वीडियो