नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए शुक्रवार को सार्क देशों को प्रस्ताव दिया था। प्रधानमंत्री की इस पहल के बाद अब सार्क देशों के बीच रविवार को वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोरोना वायरस से निपटने पर पर चर्चा होगी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने इसपर बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार शाम पांच बजे दक्षेस देशों के वीडियो कान्फ्रेंस में भारत का नेतृत्व करेंगे, कोरोना वायरस से मुकाबले के लिए संयुक्त रणनीति बनेगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कोरोना वायरस से निपटने के लिए एक संयुक्त रणनीति बनाने और विश्व के सामने एक उदाहरण रखने के उद्देश्य से दक्षिण एशियाई क्षेत्रीय सहयोग संगठन (सार्क) नेताओं को वीडियो कान्फ्रेंस के जरिए चर्चा का शुक्रवार को प्रस्ताव दिया था। दक्षेस क्षेत्रीय अंतर सरकारी संगठन है जिसमें अफगानिस्तान, बांग्लादेश, भूटान, भारत, मालदीव, नेपाल, पाकिस्तान और श्रीलंका शामिल हैं।
Coronavirus को लेकर PM मोदी के प्रस्ताव का नेपाल, भूटान के प्रधानमंत्री ने किया समर्थन, जानें क्या कहा?
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने इस प्रस्ताव में कहा था कि ‘‘मैं प्रस्ताव करना चाहूंगा कि दक्षेस देशों का नेतृत्व कोरोना वायरस से लड़ने के लिए एक मजबूत रणनीति बनाये। हम हमारे नागरिकों को स्वस्थ रखने के तरीकों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से चर्चा कर सकते हैं।’’ मोदी ने ट्विटर पर कहा, ‘‘हमारा ग्रह कोविड-19 कोरोना वायरस से जूझ रहा है। विभिन्न स्तरों पर, सरकारें और लोग इसका मुकाबला करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा कि दक्षिण एशिया को यह सुनिश्चित करने में कोई कसर नहीं छोड़नी चाहिए कि लोग स्वस्थ रहे। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम दुनिया के सामने एक उदाहरण पेश कर सकते हैं और ग्रह को स्वस्थ रखने में योगदान कर सकते हैं।’’