Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' शुरू

भारत में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' शुरू

कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए अब ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाने के लिए देश में 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' शुरू किया है।

Reported by: IANS
Published : June 13, 2021 14:39 IST
भारत में ऑक्सीजन की...
Image Source : PTI (REPRESENTATIONAL IMAGE) भारत में ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' शुरू

नई दिल्ली: कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान देशभर में ऑक्सीजन की किल्लत को ध्यान में रखते हुए अब ऑक्सीजन की क्षमता बढ़ाने के लिए देश में 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' शुरू किया है। परियोजना का लक्ष्य वर्तमान मांग को पूरा करना, मेडिकल ऑक्सीजन का निर्माण करना और साथ ही यह सुनिश्चित करना है कि भविष्य में ऑक्सीजन की पर्याप्त आपूर्ति हो सके। ऑक्सीजन की मांग में इस वृद्धि को पूरा करने के लिए देश की क्षमता को बढ़ाने के लिए काम कर रहे हितधारकों को सक्षम करने के लिए प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय की सीधी कमान के तहत 'प्रोजेक्ट ऑक्सीजन' चलाया जा रहा है।

परियोजना के तहत, ऑक्सीजन का एक राष्ट्रीय संघ राष्ट्रीय स्तर पर महत्वपूर्ण कच्चे माल जैसे जिओलाइट्स, छोटे ऑक्सीजन प्लांटों की स्थापना, कम्प्रेसर का निर्माण और ऑक्सीजन प्लांट, कंसंट्रेटर और वेंटिलेटर जैसे सामानों की राष्ट्रीय स्तर की आपूर्ति को सक्षम कर रहा है। प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार के कार्यालय द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है कि कंसोर्टियम न केवल अल्पकालिक राहत प्रदान करने के लिए बल्कि दीर्घकालिक तैयारियों के लिए विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र को मजबूत करने के लिए भी काम कर रहा है।

विशेषज्ञों की एक समिति भारत स्थित निमार्ताओं, स्टार्ट-अप और एमएसएमई (फिक्की, मेसा, आदि के साथ साझेदारी में) के एक पूल से महत्वपूर्ण उपकरण जैसे ऑक्सीजन प्लांट, कंसेंट्रेटर और वेंटिलेटर का मूल्यांकन कर रही है। विनिर्माण और आपूर्ति संघ में भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (बीईएल) टाटा कंसल्टिंग इंजीनियर्स (टीसीई), सी-कैंप, बेंगलुरु, आईआईटी कानपुर (आईआईटी-के), आईआईटी दिल्ली (आईआईटी-डी), आईआईटी बॉम्बे (आईआईटी-बी), आईआईटी हैदराबाद (आईआईटी-एच), आईआईएसईआर, भोपाल, वेंचर सेंटर, पुणे, और 40 से अधिक एमएसएमई शामिल हैं।

कंसोर्टियम ने यूएसएआईडी, एडवर्डस लाइफ साइंसेज फाउंडेशन, क्लाइमेट वर्क्‍स फाउंडेशन, आदि जैसे संगठनों से सीएसआर/परोपकारी अनुदान प्राप्त करना शुरू कर दिया है। होप फाउंडेशन, अमेरिकन इंडियन फाउंडेशन, वॉलमार्ट, हिताची, बीएनपी परिबास, और ईइन्फोचिप्स कंसोर्टियम के काम में सहायता करने के लिए अपने सीएसआर प्रयासों के हिस्से के रूप में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर और वीपीएसए/पीएसए प्लांट खरीद रहे हैं।

एनएमडीसी लिमिटेड कंसोर्टियम में निमार्ताओं के लिए जिओलाइट जैसे कच्चे माल की खरीद के लिए धन देने के लिए सहमत हो गया है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement