Tuesday, November 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. JNU में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर प्रोफेसर की कार पर हमला

JNU में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पर प्रोफेसर की कार पर हमला

जेएनयू कैंपस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बुद्ध सिंह की कार में तोड़-फोड़ का मामला सामने आया है।

India TV News Desk
Published on: April 30, 2017 8:54 IST
jnu- India TV Hindi
jnu

नई दिल्ली: जेएनयू कैंपस एक बार फिर चर्चा में आ गया है। यहां के एक असिस्टेंट प्रोफेसर डॉक्टर बुद्ध सिंह की कार में तोड़-फोड़ का मामला सामने आया है। प्रोफेसर बुद्ध सिंह ने आरोप लगाया है कि सुकमा, कुपवाड़ा के शहीदों पर शोक प्रकट करने के कारण उनपर यह हमला हुआ। प्रोफेसर बुद्ध सिंह ने कहा- कार पर अटैक के बाद रात में उनके घर पर भी पथराव हुआ था।  प्रोफेसर डॉक्टर बुद्ध सिंह ने  वसंतकुंज थाने में मामले की FIR दर्ज करवाई है। पुसलिस इस मामले की जांच मं जुटी हुई है। (भारतीय डॉक्टर पर आरोप के चलते, इमान अहमद को किया गया UAE स्थानांतरित)

AISA अध्यक्ष मोहित ने प्रोफेसर बुद्ध सिंह को RSS का एजेंट कहा। AISA ने कहा कि यह ABVP की साजिश है उन्होंने मामले की सच्चाई सामने लाने की मांग की है। AISA ने कहा कि- यह सब जेएनयू को बदनाम करने की साजिश है।

ABVP ने AISA के आरोपों को नकारा है, ABVP ने कहा कि- यह हमला लेफ्ट विंग से जुड़े लोगों ने ही कराया होगा। बवाल बढ़ने पर प्रोफेसर बुद्ध सिंह ने एक बयान जारी कर कहा कि जारी कर कहा कि, इस मामले को RSS या बीजेपी से जोड़ने की जरूरत नहीं है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement