Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. 'फटी जींस' बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, मोदी-भागवत-गडकरी की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

'फटी जींस' बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, मोदी-भागवत-गडकरी की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरएसएस के खाकी-नेकर वाले पारंपरिक गणवेश (पहनावा) वाली पीएम मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हे भगवान, इनके घुटने तो नजर आ रहे हैं।’’

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : March 18, 2021 22:48 IST
'फटी जींस' बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, मोदी-भागवत-गडकरी की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात
Image Source : PTI FILE PHOTO 'फटी जींस' बयान पर प्रियंका गांधी का तंज, मोदी-भागवत-गडकरी की फोटो शेयर करते हुए कही ये बात

नयी दिल्ली। कांग्रेस ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के कथित विवादित बयान को लेकर गुरुवार को उन पर निशाना साधा और कहा कि वह अपनी टिप्पणी के लिए माफी मांगें या फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भाजपा नेतृत्व उनसे इस्तीफा देने के लिए कहें। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत द्वारा फटी जींस पहनने संबंधी दिए बयान पर बवाल थमने का नाम ही नहीं ले रहा है।

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने आरएसएस के खाकी-नेकर वाले पारंपरिक गणवेश (पहनावा) वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, संघ प्रमुख मोहन भागवत और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की पुरानी तस्वीरें साझा करते हुए ट्वीट किया, ‘‘हे भगवान, इनके घुटने तो नजर आ रहे हैं।’’

गौरतलब है कि उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने अपने हालिया बयान में कथित तौर पर कहा है कि महिलाओं को “फटी हुई जींस” पहने देखकर उन्हें हैरानी होती है तथा उनके मन में सवाल उठता है कि इससे समाज में क्या संदेश जाएगा।

उधर, पार्टी की नेता अलका लांबा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ये पहली बार नहीं है कि भाजपा के किसी नेता ने इस तरह का बयान दिया है। यह सोचा-समझा बयान है, जो संघ, भाजपा और संवैधानिक पदों पर बैठे उनके नेताओं की सोच को दर्शाता है।’’ उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर अतीत में इसी तरह की टिप्पणियां कर चुके हैं।

अलका ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री और महिला एवं बाल विकास मंत्री भी तीरथ रावत के बयान पर चुप हैं। यह दुखद है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘उत्तराखंड के मुख्यमंत्री माफी मांगें, नहीं तो उन्हें पद से तुरंत इस्तीफा देने के लिए कहा जाए।’’

'सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा'

उत्तराखंड के नवनियुक्त मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत के महिलाओं के कपड़ों को लेकर दिए गए बयान को लेकर विवाद लगातर बढ़ता ही जा रहा है। कई महिला नेताओं ने ट्विट कर मुख्यमंत्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी है। शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने आज संसद में सीएम रावत को जमकर घेरा। प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्विटर पर लिखा, ‘देश की संस्कृति और संस्कार पर उन आदमियों से फर्क पड़ता है, जो महिलाओं और उनके कपड़ों को जज करते हैं। सोच बदलो मुख्यमंत्री जी, तभी देश बदलेगा।’

इस तरह के बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते- जया बच्चन 

समाजवादी पार्टी से सांसद जया बच्चन ने भी Ripped Jeans मामले पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। जया बच्चन ने कहा, 'इस तरह के बयान एक मुख्यमंत्री को शोभा नहीं देते हैं। उच्च पदों पर रहने वालों को सोच-समझकर सार्वजनिक बयान देना चाहिए। आप आज के समय में ऐसी बातें कह रहे है, आप कपड़ों के आधार पर तय करेंगे कि कौन सुसांस्कृतिक है और कौन नहीं! यह बुरी मानसिकता है और ऐसे बयान महिलाओं के खिलाफ अपराधों प्रोत्साहित करते हैं।'

ये भी पढ़ें:

राम मंदिर में लगाया जाएगा श्रीलंका के सीता एलिया का पत्थर, जानिए क्यों है खास

इन खास रूटों पर चलने वाली Special Trains के परिचालन अवधि में किया गया विस्तार, देखिए पूरी लिस्ट

"मैं भी कोरोना वैक्सीन लगवाऊंगा", किसान नेता राकेश टिकैत का बयान

IMD Alert: होली से पहले मौसम मारेगा पलटी? बारिश के साथ ओलावृष्टि की संभावना

सोशल मीडिया पर महिलाओं की नग्न तस्वीर को 24 घंटे में हटाना होगा- रविशंकर प्रसाद

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement