उत्तर प्रदेश और कांग्रेस के बीच जारी बसों का झगड़ा पिछले दो दिनों सुरझने का नाम नहीं ले रहा है। प्रियंका गांधी वाड्रा ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से प्रवासियों को उनके घर पहुंचाने में मदद करने के वास्ते बसें चलाने के लिए कांग्रेस को अनुमति देने का एक बार फिर अनुरोध किया। प्रियंका गांधी वाड्रा ने अब से कुछ देर पहले एक वीडियो मैसेज के माध्यम से उत्तर प्रदेश सरकार से कहा है कि बसें पिछले 24 घंटों से गाजियाबाद में खड़ी हुई हैं लेकिन यूपी सरकार तरह तरह के बहाने बना कर मजदूरों का भला होने से रोक रही है। यदि 17 मई से ये बसें खड़ी हुई हैं।
उन्होंने कहा कि बीजेपी चाहें तो अपने झंडे लगवा ले, लेकिन इनका प्रयोग कर ले। यदि इनका इस्तेमाल होता तो ये बसें 90000 से ज्यादा मजदूरों को अपने घरों तक पहुंचा सकती थीं। हम सबको अब अपनी जिम्मेदारी समझनी पड़ेगी। ये भारत के वो लोग हैं जो भारत की रीढ़ हैं जिनके खून और पसीने से ये देश चलता है।अपने राजनीतिक स्वार्थ से परहेज कर हर किसी को सकारात्मक भाव से सेवाभाव से लोगों की मदद में शामिल होना चाहिए।
4 बजे तक का अल्टीमेटम
प्रियंका ने कहा आज 4 बजे बॉर्डर पर खड़े इन बसों को24घंटे हो जाएंगे।अगर आपको इस्तेमाल करनी है तो इस्तेमाल करिए हमें अनुमति दीजिए। अगर आपको भाजपा के झंडे और स्टीकर लगाने हैं बेशक लगाइए। अगर आपको कहना है कि आपने उपलब्ध करवाई है तो वो भी कहिए लेकिन इन बसों को चलने दीजि