काठमांडू : काठमांडू से लुक्ला जा रहे विमान को तकनीकी गड़बड़ी के कारण इमरजेंसी लैंडिंग करवाई गई। नेपाल की एक निजी विमानन कंपनी सीता एयर के अधिकारियों कहा कि बीच हवा में विमान में तकनीकी गड़बड़ी आ गयी। उड़ान के दौरान ही इंजन खराब हो गया और विमान को आपात स्थिति में सोमवार को काठमांडू हवाई अड्डे पर एक आपातकालीन लैंडिंग की गई। सीता एयर की उड़ान में केवल चालक दल के सदस्य ही सवार थे।
पायलटों को उड़ान के बीच ही इंजन में खराब होने के बारे में पता चला । त्रिभुवन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के अधिकारियों ने कहा कि किसी को चोट या किसी भी प्रकार कि दुर्घटना नहीं हुई है। विमान को लुक्ला के रास्ते में रखा गया था, जिसे माउंट एवरेस्ट के प्रवेश द्वार से भी जाना जाता है।
टीआईए के प्रबंध निदेशक राज कुमार छेत्री ने बताया कि जब पता चला कि विमान का एक इंजन फेल हो गया है तो विमान को काठमांडू में सुबह करीब 8:45 बजे पायलट ने इमरजेंसी लैंडिंग कराई। अधिकारियों ने बताया कि फिर से उड़ान भरने से पहले विमान को एक बार जांच किया जाएगा तभी दुबारा उड़ान भरेगा।