नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को भुवनेश्वर के लिंगराज मंदिर में दर्शन किए। पीएम ने यहां मंदिर में विशेष पूजा करने के साथ-साथ मंदिर की परिक्रमा भी की। पूजा के बाद पीएम मोदी ने लोगों का अभिवादन किया। वहां मौजूद लोगों ने उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। उन्होंने भी हाथ हिलाकर लोगों के अभिवादन किय। इस मौके पर मुख्य पुजारियों के एक दल ने मंत्र पढ़े। बता दें कि लिंगराज मंदिर जाने वाले पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू थे।
- जम्मू एवं कश्मीर में PDP कार्यकर्ता की गोली मारकर हत्या
- MCD चुनाव में पहली बार वोट डालेंगे 1.10 लाख से ज्यादा मतदाता
लिंगराज मंदिर जाने से पहले पीएम नरेंद्र मोदी ओडिशा के राजभवन पहुंचे। यहां पर उन्होंने राजभवन में स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में आज़ादी की लड़ाई के दौरान ओडिशा विद्रोह से जुड़े परिवारों को सम्मानित किया गया।
लिंगराज को सभी शिवलिंगों का राजा माना जाता है। इस मंदिर का निर्माण सोमवंशी राजा जजाति केशरी ने 11 वीं शताब्दी में कराया था। मंदिर के प्रांगण में ही बिंदुसागर सरोवर है। मान्यता है कि इसमें देश के सभी झरनों और नदियों का जल संग्रहित है। लिंगराज मंदिर पहुंचने से पहले पीएम मोदी ब्रिटिश उपनिवेश के खिलाफ 1817 में हुए पाइका विद्रोह के लड़ाकों के परिजनों से मुलाकात की। बता दें कि शनिवार से शुरू हुई बीजेपी की कार्यकारिणी बैठक का आज दूसरा दिन है।