नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'स्मार्ट इंडिया हैकाथन' में कहा कि यह तकनीक का युग है और हम तकनीकी के जरिए बदलाव ला सकते हैं। स्मार्ट इंडिया हैकाथन में देशभर के 10 हजार छात्र शामिल हुए। इस दौरान छात्रों ने मोदी को अपने प्रोड्क्टस और आइडियाज के बारे में बताया। पीएम मोदी के इस ड्रीम प्रोजेक्ट में 29 मंत्रालय हिस्सा ले रहे हैं।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
प्रधानमंत्री ने कहा कि आज आईटी क्षेत्र में भारत दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। इस सफलता के लिए हमारे नौजवान बधाई के पात्र हैं। पीएम मोदी ने कहा कि तकनीक आज जिंदगी में बहुत बड़ा बदलाव कर रही है। फ्लॉपी, वॉकमैन आए और चले गए। अब नई टेक्नोलॉजी ने जगह ले ली। एक जमाना था जब रेडियो आज के ओवेन के बराबर होते थे। आज रेडियो माचिस की डिब्बी में फिट हो जाता है।
ये भी पढ़ें
पीएम मोदी ने कहा कि पिछले दिनों देश कैशलेस इकॉनमी की ओर बढ़ा है। हमें तकनीक के जरिए बदलाव की तरफ बढ़ने की कोशिश करनी चाहिए। पीएम ने कहा कि इतिहास वो लोग लिखते हैं, जो परंपराओं को चुनौती देते हैं और उनमें बदलाव लाते हैं। आपको बता दें कि हैकथॉनदेश के 26 शहरों में 36 घंटों तक चलेगा।