Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के साथ दीवाली मनाने राजौरी पहुंचे प्रधानमंत्री

जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सैनिकों के साथ दीवाली मनाने राजौरी पहुंचे प्रधानमंत्री

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में जुटे सैनिकों के साथ दीवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिला पहुंच गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : October 27, 2019 14:16 IST
File Photo
File Photo

जम्मू: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में जुटे सैनिकों के साथ दीवाली मनाने के लिए जम्मू-कश्मीर के रजौरी जिला पहुंच गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि प्रधानमंत्री नियंत्रण रेखा पर तैनात सैनिकों के साथ बातचीत करने के लिए सीधे आर्मी ब्रिगेड हेडक्वार्टर्स पहुंचे। बता दें कि प्रधानमंत्री बने के बाद से वह हर बार जवानों के साथ ही दिवाली मनाते हैं।

2014 में पहली बार प्रधानमंत्री पद का शपथ लेने के बाद प्रधानमंत्री मोदी तीसरी बार जम्मू-कश्मीर में तैनात सैनिकों के साथ दीवाली मना रहे हैं। साथ ही अनुच्छेद 370 समाप्त होने के बाद यह कश्मीर में उनकी पहली दीवाली है। 2015 में पीएम ने पंजाब सीमा पर और 2016 में हिमाचल प्रदेश में इंडो-तिब्बत बॉर्डर पुलिस के जवानों के सीमावर्ती इलाके में दिवाली मनाई थी।

वहीं, 2017 में पीएम मोदी ने जम्मू-कश्मीर के गुरेज में जवानों के साथ और पिछले साल 2018 में भारत-चीन सीमा के नजदीक सेना और आईटीबीपी जवानों संग दिवाली मनाई थी। 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail