Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कोरोना वायरस के खतरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा टला

कोरोना वायरस के खतरे की वजह से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बेल्जियम दौरा टला

पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा टल गया है। बेल्जियम में पीएम मोदी को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना था

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 05, 2020 23:01 IST
PM Narendra Modi- India TV Hindi
Image Source : PTI PM Narendra Modi

नई दिल्ली: पूरी दुनिया में तेजी से पांव पसार रहे कोरोना वायरस के खतरे को देखते हुए पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा टल गया है। बेल्जियम में पीएम मोदी को भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना था लेकिन कोरोना वायरस के चलते इस सम्मेलन को स्थगित कर दिया गया है। इस वजह से पीएम मोदी का बेल्जियम दौरा टल गया है। इसकी जानकारी आज विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने दी। उन्होंने कहा कि दोनों देशों के स्वास्थ्य अधिकारियों ने सुझाव दिया कि मौजूदा परिस्थितियों को देखते हुए यह दौरा मुनासिब नहीं रहेगा। रविश कुमार ने बताया कि अब दौरे की अगली तारीख बाद में तय की जाएगी। 

कोरोना वायरस के बढ़ते कहर के मद्देनजर ईरान में फंसे भारतीयों को सामान्य विमानन सेवाओं के जरिए वापस लाने के इंतजाम किए जा रहे हैं। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि ईरान में कोई भी भारतीय कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। उन्होंने यह भी कहा कि कोरोना वायरस से प्रभावित हर देश में भारतीय दूतावास सक्रिय है। उन्होंने कहा कि ईरान में भारतीय दूतावास नियमित रूप से स्थिति की जानकारी दे रहा है और देश में मछुआरों सहित हर भारतीय के साथ मिशन सम्पर्क में है। विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने भी कहा था कि भारतीय चिकित्सा दल आज ही ईरान पहुंच जाएगा और अधिकारी कोरोना वायरस के प्रकोप के मद्देनजर वहां फंसे भारतीयों की वापसी के लिए ईरान के अपने समकक्षों के साथ तौर तरीकों पर काम कर रहे हैं।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement