Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा, हम रहें या ना रहें, इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे

कर्नाटक में पीएम मोदी ने कहा, हम रहें या ना रहें, इस देश को बर्बाद नहीं होने देंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सार्वजनिक समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को कर्नाटक पहुंचे। मोदी नई दिल्ली से मंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दक्षिणा कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थला पहुंचे।

Edited by: India TV News Desk
Updated : October 29, 2017 13:03 IST
MODI
Image Source : PTI MODI

मंगलुरु: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विभिन्न सार्वजनिक समारोह में भाग लेने के लिए रविवार को कर्नाटक पहुंचे। मोदी नई दिल्ली से मंगलुरु हवाई अड्डे पर पहुंचे और वहां से हेलीकॉप्टर के माध्यम से दक्षिणा कन्नड़ जिले में स्थित धर्मस्थला पहुंचे। प्रधान मंत्री बंदरगाह शहर मंगलुरु से लगभग 100 किलोमीटर दूर धर्मस्थला के मंजुनाथेश्वरा मंदिर में पूजा अर्चना की। प्रधानमंत्री की यात्रा के कारण रविवार को मंदिर प्रशासन ने आम लोगों के प्रवेश को दोपहर दो बजे तक सीमित कर दिया है। पीएम मोदी उज्जिर शहर में एक सार्वजनिक रैली को कर रहे हैं। LIVE UPDATES:

  • हमारी सरकार में सही हाथों में पैसे पहुंच रहे हैं- पीएम मोदी
  • अगर दिल्ली से 1 रूपया निकलता है तो गरीब को पूरे 100 पैसे मिले- पीएम मोदी
  • आज बूंद-बूंद पानी को बचाने की जरूरत- पीएम मोदी
  • डॉ. हेगडे के साम्मान के लिए मैं बहुत छोटा- पीएम मोदी
  • देश में 65% लोग 35 साल से कम उम्र के- पीएम मोदी
  • समृद्ध देश भी स्किल डेवलेपमेंट की चर्चा करता है- पीएम मोदी
  • कई संस्थान लोगों के लिए आज भी प्रेरणा हैं- पीएम मोदी
  • 12 लाख लोगों ने संकल्प लिया, डिजिटल लेन-देन करेंगे- पीएम मोदी
  • हेगड़े जी ने गांव-गांव में डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा दिया- पीएम मोदी
  • अब डिजिटल करंसी का युग शुरू हो गया है- पीए मोदी
  • देश में कैशलेस अभियान पर सवाल उठाए गए- पीएम मोदी
  • माता-पिता जानते हैं, ज्यादा पैसे बच्चों की आदत बिगाड़ता है- पीएम मोदी
  • 2022 तक यूरिया के इस्तेमाल को कम करने का संकल्प लें- पीएम मोदी
  • हमें भावी पीढ़ी की चिंता करनी चाहिए, उनके लिए कुछ छोड़कर जाना चाहिए।

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement