Wednesday, January 08, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. ‘र’ शब्द ने बदल दी रामनाथ कोविंद की तकदीर, जानिए क्या है इसका राज

‘र’ शब्द ने बदल दी रामनाथ कोविंद की तकदीर, जानिए क्या है इसका राज

र से रामनाथ, र से राज्यसभा जाने, र से राज्यपाल पद संभालने के बाद अब र से राष्ट्रपति के रूप में र से रायसीना हिल्स स्थित र से राष्ट्रपति भवन में रहेंगे। भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ग्रहण करने वाले रामनाथ कोविंद के जीवन में र अक्षर का बह

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : July 25, 2017 15:46 IST
ramnath kovind
ramnath kovind

लखनऊ: र से रामनाथ, र से राज्यसभा जाने, र से राज्यपाल पद संभालने के बाद अब र से राष्ट्रपति के रूप में र से रायसीना हिल्स स्थित र से राष्ट्रपति भवन में रहेंगे। भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में आज शपथ ग्रहण करने वाले रामनाथ कोविंद के जीवन में र अक्षर का बहुत महव है।

वैसे आप इतिहास के पन्नों को पलट कर देखें तो प्रथम राष्ट्रपति डॉक्टर राजेन्द्र प्रसाद से लेकर आज शपथ लेने वाले राम नाथ कोविंद तक ज़्यादातर राष्ट्रपतियों के नाम में ही र अक्षर मिल जाएगा। जिनके नाम में र नहीं है, उनके जीवन से जुड़े किसी स्थान में र जरूर आया है।

अगर हम र की बात करें तो, हमारे नए राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद के जीवन में यह अत्यंत महत्वपूर्ण अक्षर है। उनके नाम से लेकर अब उनके नये घर रायसीना हिल्स स्थित राष्ट्रपति भवन तक में र है। जन्म से शुरूआत करते हैं। कोविंद का जन्म एक अक्तूबर को कानपुर देहात के परौख गांव में हुआ। जगह और स्थान को देखें तो अक्तूबर-कानपुर-परौख इन तीनों में र अक्षर है।

उन्होंने प्रारंभिक शिक्षा परौख और खानपुर में हासिल की बाद में उच्च शिक्षा के लिए वह कानपुर आए, इनमें भी र मौजूद है। यहां तक कि उनके पुत्र प्रशांत के नाम में भी र है।

राजनीति में आने के लिए उन्होंन भारतीय जनता पार्टी को चुना। उन्होंने घाटमपुर और भोगनीपुर विधानसभा सीटों से चुनाव लड़ा, यहां भी र अक्षर मौजूद है। बाद में वह भाजपा दलित मोर्चा के अध्यक्ष रहे, राज्यसभा भी गए, इसके बाद बिहार के राज्यपाल बने। इन सभी में भी र अक्षर मौजूद है, फिर चाहे वह राज्यसभा हो या बिहार या फिर राज्यपाल।

और तो और राष्ट्रपति चुनाव में उनकी प्रतिद्वंद्वी का नाम भी र युक्त मीरा कुमार था। आज देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद, भारत के 14वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ लेने के बाद कोविंद रायसीना हिल्स पर राष्ट्रपति भवन में रहेंगे। मजे की बात तो यह है कि उनका शपथ ग्रहण समारोह मंगलवार को हुआ है। यहां भी र उनके साथ है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement