अगरतला: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद कल दो दिवसीय यात्रा पर त्रिपुरा आएंगे, जिस दौरान वह अन्नानास को यहां का राजकीय फल घोषित करेंगे। अधिकारियों ने आज यहां इसकी जानकारी दी। राष्ट्रपति के सम्मान में कल शाम राज्य सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले नागरिक अभिनंदन समारोह में यह घोषणा की जाएगी।
कोविंद कल पहले अगरतला हवाई अड्डा पर उतरने के बाद एक हेलीकॉप्टर से यहां से 55 किलोमीटर दूर गोमती जिले के मुख्यालय उदयपुर जायेंगे। अधिकारियों ने बताया कि वह उदयपुर शहर से त्रिपुरासुंदरी मंदिर तक की छह किलोमीटर लंबी सड़क का उद्घाटन करेंगे। त्रिपुरासुंदरी को देश के 51 शक्ति पीठों में से एक माना जाता है।
राष्ट्रपति यहां राजभवन लौटने से पहले वहां मंदिर में दर्शन और पूजा-अर्चना करेंगे। शाम को छह बजे नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित किया जाएगा। अधिकारियों ने बताया कि कोविंद अगली सुबह दिल्ली लौट जाएंगे।