Sunday, January 12, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी

शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी

इस अवसर पर शिक्षण समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, "शिक्षक युवा दिमाग को आकार देने और हमारे देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं।"

Reported by: IANS
Published : September 05, 2018 10:54 IST
शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी
शिक्षक दिवस पर राष्ट्रपति कोविंद, प्रधानमंत्री मोदी ने राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि दी

नई दिल्ली: राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित की। उनके जन्मदिवस को देशभर में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है।

कोविंद ने ट्वीट कर कहा,"शिक्षक दिवस पर मैं डॉ. एस. राधाकृष्णन को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं और हमारे देश के सभी शिक्षकों को हार्दिक शुभकामनाएं देता हूं। हमारे महान गुरु हमें एक राष्ट्र और ज्ञान, शांति और स्दभाव से भरे दुनिया के निर्माण में सहायता और मार्गदर्शन कर करते रहें।"

राधाकृष्णन एक अनुकरणीय शिक्षक, दार्शनिक, विद्वान और राजनेता थे।

इस अवसर पर शिक्षण समुदाय को शुभकामनाएं देते हुए मोदी ने कहा, "शिक्षक युवा दिमाग को आकार देने और हमारे देश के निर्माण में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने का काम करते हैं।" उन्होंने कहा, "हम हमारे पूर्व राष्ट्रपति और अपने आप में एक प्रतिष्ठित शिक्षक डॉ. राधाकृष्णन को उनकी जयंती पर नमन करते हैं।"

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement