Saturday, November 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, सोनिया ने मिलाद-उन-नबी की बधाई दी

राष्ट्रपति कोविंद, PM मोदी, सोनिया ने मिलाद-उन-नबी की बधाई दी

मोदी ने कहा, "ईद-ए-मिलाद की बधाई। पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाएं समाज में सौहाद्र्र की भावना को आगे बढ़ाए।" मौलिद की तारीख दुनियाभर में अलग-अलग है क्योंकि यह चंद्र कैलेंडर पर आधारित होता है। अधिकांश मुस्लिम देशों में यह पर्व शुक्रवार को मनाया गया, वहीं क

Reported by: IANS
Published on: December 02, 2017 13:03 IST
modi-kovind- India TV Hindi
modi-kovind

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश को बधाई दी। मौलिद पैगंबर मोहम्मद का जन्मदिन है, जिसे रबी अल-अव्वाल में मनाया जाता है, जो इस्लाम के धार्मिक कैलेंडर का तीसरा महीना है। कोविंद ने ट्वीट कर कहा, "पैगंबर के जन्मदिन मिलाद-उन-नबी के मौके पर सभी नागरिकों, विशेष रूप से देश और विदेश में रहने वाले मुस्लिम भाइयों और बहनों को बधाई।"

मोदी ने कहा, "ईद-ए-मिलाद की बधाई। पैगंबर मोहम्मद की शिक्षाएं समाज में सौहाद्र्र की भावना को आगे बढ़ाए।" मौलिद की तारीख दुनियाभर में अलग-अलग है क्योंकि यह चंद्र कैलेंडर पर आधारित होता है। अधिकांश मुस्लिम देशों में यह पर्व शुक्रवार को मनाया गया, वहीं कुछ स्थानों पर गुरुवार को सूर्यास्त होने के साथ इस पर्व को मनाया गया। लेकिन भारत के कुछ हिस्सों कर्नाटक और तेलंगाना में चांद नहीं दिखने की वजह से शनिवार तक इस पर्व की शुरुआत नहीं हुई।

सोनिया ने राष्ट्र को मिलाद-उन-नबी की बधाई दी

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भी मिलाद-उन-नबी के मौके पर देश को बधाई दी। सोनिया ने कहा, "पैगंबर की शिक्षाओं ने मानवता का समानता, भाईचारे और करुणा के पथ पर मागदर्शन करना जारी रखा है।" उन्होंने कहा, "मिलाद-उन-नबी का पर्व सभी के लिए शांति, समृद्धि और खुशियां लाए।"

यह पर्व रबी अल-अव्वाल में मनाया जाता है, जो इस्लाम के धार्मिक कैलेंडर का तीसरा महीना है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement