Sunday, February 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. राष्ट्रपति ने CRPF के शहीद जवानों के परिवारों के लिए लॉन्च की एप, ऐसे करेगी मदद

राष्ट्रपति ने CRPF के शहीद जवानों के परिवारों के लिए लॉन्च की एप, ऐसे करेगी मदद

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए मंगलवार को एक मोबाइल एप जारी की।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 09, 2019 23:28 IST
President Ram Nath Kovind launches app for families of...
Image Source : PTI President Ram Nath Kovind launches app for families of slain CRPF troops

नई दिल्ली: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने शहीद जवानों के परिवारों के लिए मंगलवार को एक मोबाइल एप जारी की। अधिकारियों ने बताया कि यह एप केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अधिकारियों और शहीद जवानों के परिजनों के बीच इंटरफेस का काम करेगा। अधिकारियों ने कहा कि यह अनुग्रह राशि देने, पेंशन संबंधी लाभ और उनके कल्याण के लिए बनी सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने सहित उनकी हर प्रकार से मदद करेगी। 

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सीआरपीएफ के पराक्रम दिवस के अवसर पर यहां नेशनल पुलिस मेमोरियल पर शहीद जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद एप लॉन्च की। सीआरपीएफ के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘एप के जरिए शहीदों के परिवारों को तत्काल सहायता दी जाएगी और दिल्ली में सीआरपीएफ मुख्यालय और देशभर में केन्द्र के विभिन्न समूह इन मुद्दों पर उनकी सहायता करेंगे।’’

उन्होंने बताया कि एंड्रॉयड आधारित इस एप को बल के अधिकारी परिजनों के मोबाइल में इंस्टॉल करेंगे। यह एप स्टोर पर उपलब्ध नहीं होगा। गृह सचिव राजीव गाबा ने अर्धसैनिक बल के जवानों को वीरता पदक प्रदान किए।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement