नई दिल्ली: राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने मंगलवार को देशवासियों को लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल की शुभकामनाएं दीं। राष्ट्रपति ने एक बयान में कहा, "मैं लोहड़ी, मकर संक्रांति और पोंगल के शुभ मौके पर सभी को बधाई देता हूं। मैं कामना करता हूं कि ये त्योहार आप सभी के जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता लाएं।"
लोहड़ी बुधवार को और मकर संक्रांति और पोंगल गुरुवार को मनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा, "चलिए हम फसलों की कटाई के इन पर्वो को उल्लास और उत्साह से मनाएं। ईश्वर करे कि ये त्योहार भारत के सभी समुदायों और क्षेत्रों के बीच प्यार बढ़ाएं और हमें देश की एकता व विकास पर काम करने के लिए प्रेरित करें।"