Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. भारत हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आभारी रहेगा: पीएम मोदी

भारत हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आभारी रहेगा: पीएम मोदी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सुभाष चंद्र बोस के साहस और उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके अमिट योगदान का हमेशा आभारी रहेगा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : January 23, 2020 11:05 IST
भारत हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आभारी रहेगा: पीएम मोदी
भारत हमेशा नेताजी सुभाष चंद्र बोस का आभारी रहेगा: पीएम मोदी 

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत सुभाष चंद्र बोस के साहस और उपनिवेशवाद के खिलाफ लड़ाई में उनके अमिट योगदान का हमेशा आभारी रहेगा। सुभाष चंद्र बोस को उनकी 123वीं जयंती पर श्रद्धांजलि देते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि वह भारतीयों की उन्नति और कल्याण के लिए खड़े हुए। 

Related Stories

मोदी ने नेताजी के नाम से पहचाने जाने वाले बोस का जिक्र करते हुए कहा, ‘‘23 जनवरी 1897 को जानकीनाथ बोस ने अपनी डायरी में लिखा, ‘दोपहर में बेटे का जन्म हुआ।’ यही बेटा साहसी स्वतंत्रता सेनानी और विचारक बना जिसने अपना जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया।’’

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हमें उनकी जयंती पर उनका स्मरण करते हुए गर्व का अनुभव हो रहा है। यही नहीं पीएम नरेंद्र मोदी ने सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए एक विडियो भी ट्वीट किया। विडियो में पीएम नरेंद्र मोदी कहते हैं कि सुभाष चंद्र बोस ऐसी शख्सियत थे, जिन्हें याद करते हुए पीढ़ी दर पीढ़ी प्रेरणा मिलती है।

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने भी नेताजी सुभाष चंद्र बोस को याद करते हुए ट्वीट किया। उन्होंने लिखा, 'वह हमारे सबसे लोकप्रिय राष्ट्रनायकों और स्वतंत्रता संग्राम के महानतम सेनानियों में से हैं। उनके कहने पर, लाखों भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में कूद पड़े और अपना सब कुछ बलिदान किया। उनकी वीरता और देशभक्ति हमें प्रेरणा देती रहेगी।'

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement