Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और ट्विस्ट! सामने आया नया ऑडियो

प्रद्युम्न मर्डर केस में एक और ट्विस्ट! सामने आया नया ऑडियो

इस ऑडियो को प्रद्युम्न के पिता के वकील ने सीबीआई को सौंपा है और आरोप लगाया है कि इस केस के जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। ऑडियो सामने आने के बाद सीबीआई ने अशोक के मामा ओपी चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है।

Written by: India TV News Desk
Published : November 21, 2017 12:36 IST
Pradyuman-murder
Pradyuman-murder

नई दिल्ली: गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल के छात्र प्रद्युम्न ठाकुर के मर्डर केस में एक ऑडियो टेप सामने आया है। दावा किया जा रहा है कि इस ऑडियो में कंडक्टर अशोक के मामा और आरोपी छात्र के एक रिश्तेदार आपस में बात कर रहे हैं। कंडक्टर अशोक का मामा आरोपी छात्र के रिश्तेदार से कह रहा है कि वो मर्डर केस में सीबीआई के सामने चुप रहे। अशोक को छुड़ाने के बाद वो आरोपी छात्र को बचाने में उनकी मदद करेगा। इस ऑडियो को प्रद्युम्न के पिता के वकील ने सीबीआई को सौंपा है और आरोप लगाया है कि इस केस के जांच को प्रभावित करने की कोशिश की जा रही है। ऑडियो सामने आने के बाद सीबीआई ने अशोक के मामा ओपी चोपड़ा को पूछताछ के लिए बुलाया है।

प्रद्युम्न केस में साजिश का ऑडियो.......

अशोक का मामा

ऐसा है अभी तुम जल्दबाजी मत करो
आरोपी छात्र का रिश्तेदार
हां जी
ठीक है
अशोक का मामा
अभी जल्दबाजी मत करो
इनको अपनी जांच कर लेने दो
क्योंकि अभी इनको छेड़ना ठीक नहीं है
आरोपी छात्र का रिश्तेदार
हम तो कुछ कर नहीं रहे हैं
हम तो नजदीक ही नहीं जा रहे हैं इनके
अशोक का मामा
नहीं उनको कुछ कहने की जरूरत नहीं है
इनको जो करना है करने दो
स्कूल प्रशासन भी आएगा कठघरे में..कोई और लड़का भी है इसमें
आरोपी छात्र का रिश्तेदार
यानी इसमें स्कूल प्रशासन भी शामिल है
अशोक का मामा
मैं एक बार अशोक को निकाल लूं अंदर से
ठीक है
आरोपी छात्र का रिश्तेदार
ठीक है जी
एक बार अशोक को निकाल लेने दे मुझे
नहीं तो ये मामला गड़बड़ हो जाएगा
आरोपी छात्र का रिश्तेदार
नहीं..हम तो कुछ नहीं कर रहे हैं जी
हम तो चुप बैठे हैं जो करना है करने दो जी
जो कर रही है सीबीआई कर रही है
अशोक का मामा
नहीं..सीबीआई तो कर रही है
कहने को ये है..कि भाई साहब को कह दो कुछ टाइम के लिए रूक जाओ

छात्र का चाचा
ठीक है जी
अशोक का मामा
अभी थोड़ा रुकना पड़ेगा
छात्र का चाचा
अशोक कब तक निकल जाएगा ?
अशोक का मामा
अशोक निकल जाएगा..क्लीन चिट दे दी सीबीआई ने उसे
छात्र का चाचा
दे दी..क्लीन चिट सीबीआई ने
अशोक का मामा
 इसको निकल जाने दे..फिर मैं तुम्हारे साथ आ जाऊंगा
छात्र का रिश्तेदार
ठीक है जी..
 
छात्र का चाचा
ठीक है जी..वो दूसरा लड़का कौन है कुछ पता चला जी
अशोक का मामा
नहीं..इसके साथ का ही कोई
कल आया था वो..छोड़ने आया था ना वो
उसने सारा कबूल कर लिया
उसने सारी सच्चाई बता दी
जो मन चाहा वो जगह बता दी
ये तो साफ क्रिमिनल बन गए

अशोक का मामा
हां..तो थोड़ा रुक जाओ
अभी मामला गर्म है..ठंडा होने दे

रात में 10 बजे तक मुझे मीडिया ने घेर रखा था
घर पर घेर रखा था..आज भी घेरे रखे गी
मेरे सामने मत आना..मीडिया आएगी ना

छात्र का रिश्तेदार
हां..हां...ठीक है

अशोक का मामा
तो मामला गड़बड़ हो जाएगा
मैं बता दूंगा जैसा भी करना होगा

छात्र का रिश्तेदार
ठीक है..जी इस केस में मदद करना हमारी

अशोक का मामा
हां..हां बिल्कुल करेंगे पूरी मदद करेंगे
मामला गर्म है..
ये लड़के को मैं निकाल लाऊं
आज मिलकर आता हूं मैं इसको

छात्र का रिश्तेदार
ठीक है जी..

अशोक का मामा
ये सारे बच्चे निर्दोष फंसे है
सबूत नहीं है इनके खिलाफ

छात्र का रिश्तेदार
सीन कुछ और है जी
ये जबरदस्ती लड़के को पकड़े हैं
थप्पड़ मार-मारकर हां भरवा ली इन्होंने
पहले अशोक से चाकू बरामद करवा लिया
अब इनसे चाकू बरामद करवा लिया

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement