Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. उत्तराखंड: आज सुबह खुल गए केदारनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं को फिलहाल 'दर्शन' की अनुमति नहीं

उत्तराखंड: आज सुबह खुल गए केदारनाथ के कपाट, श्रद्धालुओं को फिलहाल 'दर्शन' की अनुमति नहीं

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र चार धामों में से एक केदारनााथ मंदिर के कपाट आज सुबह से खुल गए हैं।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: April 29, 2020 9:38 IST
Kedarnath Temple- India TV Hindi
Image Source : ANI Kedarnath Temple

हिंदू धर्म के सबसे पवित्र चार धामों में से एक केदारनााथ मंदिर के कपाट आज सुबह से खुल गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार शीतकालीन शयन अवधि के बाद 29 अप्रैल की सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर केदारनाथ मंदिर के द्वार खोल दिए गए। हालांकि मंदिर के दरवाजे खुल गए हैं लेकिन मंदिर में श्रद्धालुओं का प्रवेश फिलहाल वर्जित रहेगा। कोरोना वायरस के संकट के चलते देश भर में लॉकडाउन जारी है। ऐसे में किसी भी धार्मिक स्थल पर श्रद्धालुओं के प्रवेश पर पाबंदी लगाई गई है। 

बताया जा रहा है कि केदारनाथ मंदिर में 3 बजे मंदिर में ख़ास पूजा अर्चना की गई। इसके साथ ही मंदिर से जुड़े अन्य महत्वपूर्ण कार्य भी किए। इसके पश्चात पहले से ही तय समय प्रातः 6 बजकर 10 मिनट पर बाबा केदारनाथ के कपाट खोल दिए गए। हर बार जब बाबा केदारनाथ के कपाट खुलते थे तो बड़ी संख्या में भक्त बाबा के दर्शन करने के लिए यहां आते थे। लेकिन इस बार कोरोना वायरस के चलते लगे लॉकडाउन के कारण भक्त बाबा केदारनाथ की पहली झलक नहीं ले सके।

लॉकडाउन की वजह से भले ही भक्त बाबा केदारनाथ के दर्शन नहीं कर पाए हों लेकिन मंदिर प्रशासन की तरह से भक्तों को डाक के जरिए प्रसाद भेजा जाएगा। भक्तों ने बाबा के प्रसाद के लिए कोरोना के लॉकडाउन से पहले ही प्रसाद के लिए देवस्थानम बोर्ड को केदारनाथ धाम के कपाटोद्घाटन के लिए ऑनलाइन बुकिंग करा ली थी।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement