Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के पादरी किया निष्कासित

पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के पादरी किया निष्कासित

नाबालिगों के यौन शोषण में पादरियों के शामिल होने की घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर अडिग पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के एक पादरी की सभी जिम्मेदारियां और अधिकार छीन लिए हैं। 

Reported by: Bhasha
Published : March 01, 2020 13:45 IST
Rape
Image Source : FILE Representational Image

कोच्चि. नाबालिगों के यौन शोषण में पादरियों के शामिल होने की घटनाओं को कतई बर्दाश्त न करने की नीति पर अडिग पोप फ्रांसिस ने बलात्कार के दोषी केरल के एक पादरी की सभी जिम्मेदारियां और अधिकार छीन लिए हैं। सायरो-मालाबार चर्च का पादरी रॉबिन वडक्कुमचेरी मनंतवाडी डायोसिस में 16 वर्षीय लड़की को गर्भवती करने के जुर्म में अभी जेल में बंद है।

गिरजाघर के एक अधिकारी ने पीटीआई-भाषा को बताया, ‘‘वडक्कुमचेरी को पादरी की सभी जिम्मेदारियों और अधिकारों से मुक्त कर दिया गया है। इसका मतलब है कि वह अब एक आम व्यक्ति हो गया है।’’ उसे 2017 में इस अपराध की खबर आने के फौरन बाद पादरी के कर्तव्यों से निलंबित कर दिया गया था। थालास्सेरी में पॉक्सो अदालत ने पिछले साल वडक्कुमचेरी को 20 साल के कठोर कारावास की सजा सुनाई और उस पर तीन लाख रुपये का जुर्माना लगाया।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement