देहरादून: उत्तराखंड पुलिस ने 55 वर्ष से अधिक उम्र के अपने कर्मियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होने की संभावना के मददेनजर उनकी डयूटी ऐसे क्षेत्रों में लगाने का निर्णय लिया गया है जहां वे आमजन के संपर्क में कम से कम आएं।
प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) अशोक कुमार ने यहां बताया कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्तियों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम होती है और इस कारण उनके संक्रमित होने की अधिक आशंका होती है।
इस के मददेनजर जिला प्रभारियों से उनकी डयूटी यथासंभव ऐसे स्थानों पर लगाने को कहा गया है जहां वे आमजन के संपर्क में कम से कम आएं। उन्होंने कहा कि 55 वर्ष से अधिक उम्र के कर्मियों से यथासम्भव कार्यालय में कार्य लिए जाने को कहा गया है।
कुमार ने बताया कि अभी 384 पुलिसकर्मी ‘फ्रन्टलाइन’ में ड्यूटी कर रहे हैं जिनकी आयु 55 वर्ष से अधिक है । उन्होंने बताया कि सभी जिला कप्तानों को इस आदेश का पालन करने के आदेश दिए गये हैं।