Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. कानून व्यवस्था के साथ-साथ यहां गाय-बैलों को भी संभालने में लगी है असम की पुलिस

कानून व्यवस्था के साथ-साथ यहां गाय-बैलों को भी संभालने में लगी है असम की पुलिस

असम पुलिस को इन दिनों कानून व्यवस्था के साथ-साथ गाय और बैलों को भी संभालने की जिम्मेदारी आ गई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 05, 2018 10:13 IST
Police outpost struggles to take care of seized cattle in Assam | Representational Image
Police outpost struggles to take care of seized cattle in Assam | Representational Image

गुवाहाटी: असम पुलिस को इन दिनों कानून व्यवस्था के साथ-साथ गाय और बैलों को भी संभालने की जिम्मेदारी आ गई है। गुवाहाटी के बाहरी हिस्से में स्थित एक पुलिस आउटपोस्ट पर सितंबर में गोतस्करों से 3 ट्रकों में भरकर ले जाए जा रहे 85 पशुओं को बरामद किया गया था, जिनमें से अधिकांश बैल थे। 10 सितंबर की इस घटना के बाद से सारे पशु अब पुलिस आउटपोस्ट के बाहर एक छोटे-से मैदान में रखे गए। लगभग एक महीने का समय बीत जाने के बावजूद इन पशुओं पर किसी ने दावा नहीं किया, लिहाजा अब पुलिस को कानून-व्यवस्था के साथ-साथ इनकी भी देखभाल करनी पड़ रही है।

रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पशुओं को अपने संरक्षण में लेने के लिए अभी तक कोई गोशाला भी सामने नहीं आई है। इन पशुओं की देखभाल के लिए कुछ पुलिसकर्मी और अन्य लोग पिछले कई दिनों से लगे हुए हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इन पशुओं को वहां से हटाने और किसी अन्य जगह भेजने के लिए उच्च अधिकारियों को भी कई बार लिखा जा चुका है लेकिन अभी तक किसी का भी जवाब नहीं मिला है। यहां तक कि गुवाहाटी नगर निगम और पशुपालन विभाग को लिखी चिट्ठियां भी किसी काम नहीं आईं।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के खिलाफ IPC की धारा 379 और 353 के साथ-साथ पशु क्रूरता कानून के तहत मामला दर्ज किया है। बताया जा रहा है कि सरकारी विभागों के टालमटोल के चलते अभी तक दो पशुओं की मौत हो चुकी है। वहीं, पुलिस विभाग के सामने दिक्कत यह है कि इतने पशुओं को चारा खिलाने के लिए उसके पास पर्याप्त पैसे भी नहीं है और उन्हें स्थानीय लोगों से मदद मांगनी पड़ रही है। आपको बता दें कि असम के रास्ते बांग्लादेश के लिए बड़ी संख्या में पशु तस्करी होती है।

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement