नई दिल्ली। नोएडा के सेक्टर 58 में उत्तर प्रदेश पुलिस ने खुले में नमाज को लेकर जो नोटिस जारी किया है उससे पहले वहां नमाज को लेकर स्थानीय लोग शिकायत कर चुके थे, स्थानीय बिशनपुरा गांव के लोगों ने पार्क खुले में नमाज को एक सोची समझी साजिश बताया था और आरोप लगाया था कि अथॉरिटी के पार्क का इस्तेमाल एक धार्मिक स्थल के तौर पर किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों की शिकायत से पहले ही वहां नमाज करने वाले नमाजियों ने नमाज के दौरान पुलिस से सुरक्षा की मांग रखी थी और दर्जन भर पुलिस कर्मियों की तैनाती के लिए कहा था। नमाजियों ने अपनी शिकायत में कहा था कि उन्हें अंदेशा हो रहा है कि कुछ शरारती तत्व उन लोगों की नमाज में वाधा उत्पन्न कर सकते हैं।
स्थानीय लोगों की शिकायत और नमाजियों की तरफ से सुरक्षा की मांग के बाद नोएडा पुलिस ने सेक्टर 58 के पार्क में खुले में नमाज पर रोक लगा दी। पुलिस की तरफ से कहा गया कि नमाज के लिए नगर मेजिस्ट्रेट महोदय के प्रार्थना पत्र पर किसी प्रकार की कोई भी अनुमति नहीं दी गई है। पुलिस ने नोएडा सेक्टर 58 स्थित सभी कंपनियों को नोटिस देकर कहा कि अपने सभी कर्मचारियों को कहे कि वे पार्क में नमाज पढ़ने के लिए न जाएं।