Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. राष्ट्रीय
  4. चार्जशीट में हुए थे आसाराम को लेकर कई बड़े खुलासे, रोज करता था सेक्स, बेटी देती थी पहरा

चार्जशीट में हुए थे आसाराम को लेकर कई बड़े खुलासे, रोज करता था सेक्स, बेटी देती थी पहरा

जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ सेशन कोर्ट में जो 1021 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी उसमें पुलिस आसाराम को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : April 25, 2018 21:49 IST
आसाराम।
Image Source : PTI आसाराम।

नर्ई दिल्ली: नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार मामले में बुधवार को जोधपुर की अदालत द्वारा आसाराम को दोषी ठहरा दिया। एक साल के भीतर यह दूसरा मामला है जब किसी स्वयंभू बाबा को बलात्कार के मामले में दोषी करार दिया गया है। पिछले साल अगस्त में गुरमीत राम रहीम को भी यौन उत्पीड़न के मामले में दोषी करार दिया गया था। यौन उत्पीड़न , मुख्यतौर पर नाबालिग से बलात्कार करने के बिंदुओं पर जिरह के बाद विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में अपना फैसला सुनाया।

77 वर्षीय आसाराम यहां चार से अधिक वर्षों से बंद हैं। आसाराम पर लगे रेप के आरोप के बाद से उसकी सारी कहानी रह रहकर मीडिया के सामने आती रही है। कई साल पहले आसाराम को लेकर एक बड़ा खुलासा हुआ था। जोधपुर पुलिस ने आसाराम के खिलाफ सेशन कोर्ट में जो 1021 पन्नों की चार्जशीट दायर की थी उसमें पुलिस आसाराम को लेकर कई बड़े खुलासे किए थे। पुलिस ने अपनी रिपोर्ट में लिखा था कि आसाराम आदतन यौन अपराधी है। वह हर रोज सेक्स करता था। ये ही नहीं आसाराम एक साथ कई महिला साधकों से खुद के लिए करवा चौथ का व्रत रखवाता था।

इसके अलावा आसाराम और उसके बेटे नारायण साईं ने लड़कियों के ब्रैन वॉश करने के लिए एक महिलाओं का गुप्त दल भी बना रखा था। इस दल का काम लड़कियों का ब्रैन वॉश करना होता था। जिस समय आसाराम लड़की के साथ एकांत में होता था उस समय उसकी बेटी भारती कुटिया के बाहर पहरा दे रही होती थी। इसके अलावा पुलिस ने अपनी चार्जशीट में आसाराम पर सेक्स रैकेट चलाने का भी आरोप लगाया है। पूर्व साधकों ने पुलिस को बताया है कि अपने नाजायज कामों को छिपाने के लिए उसने प्रवचन की आड़ ले रखी थी। 

 

Latest India News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। National News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement